बीजिंग : चीन में 67 वर्षीय एक महिला ने एक बालिका को जन्म दिया. एक अस्पताल ने सोमवार को यह जानकारी दी.
ऐसा दावा किया गया है कि वह प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने वाली चीन की सबसे उम्रदराज महिला है.
तिआन के 68 वर्षीय पति हुआंग ने एक चीनी समाचार वेबसाइट को बताया, यह बच्चा हमारे लिए ईश्वर का आशीर्वाद है.
तिआन ने ‘जिनान टाइम्स’ को बताया कि उसे गर्भवती होने के बारे में तब पता चला जब वह स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल गयी.
अस्पताल ने बताया कि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि तिआन ने प्राकृतिक रूप से गर्भधारण किया था क्योंकि वह एक रोगी के रूप में आयी थी, तो उस समय वह पहले से ही गर्भवती थी.
ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार नयी बालिका को ‘तिआंची’ कहकर बुलाया जा रहा है जिसका मतलब है ‘ईश्वर का उपहार’.