10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं का सम्मान करें, यही असली लक्ष्मी पूजा होगी: प्रधानमंत्री मोदी

<figure> <img alt="नरेंद्र मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/B60D/production/_109150664_2aaff27a-d558-45df-bf99-b07c6d3a62a9.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>’मां की उपासन शक्ति की साधना करने वाला देश हर मां और बेटी का सम्मान, गौरव और गरिमा की रक्षा करे, यह संकल्प लेना हमारी ज़िम्मेदारी बनती है.'</p><p>ये बातें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी ने दशहरा पर्व के मौके पर दिल्ली के द्वारका स्थित […]

<figure> <img alt="नरेंद्र मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/B60D/production/_109150664_2aaff27a-d558-45df-bf99-b07c6d3a62a9.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>’मां की उपासन शक्ति की साधना करने वाला देश हर मां और बेटी का सम्मान, गौरव और गरिमा की रक्षा करे, यह संकल्प लेना हमारी ज़िम्मेदारी बनती है.'</p><p>ये बातें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी ने दशहरा पर्व के मौके पर दिल्ली के द्वारका स्थित डीडीए ग्राउंड में कही. </p><p>उन्होंने डीडीए ग्राउंड में आयोजित दशहरा और रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.</p><p>अब तक आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते थे लेकिन पीएम मोदी ने ये परंपरा तोड़ते हुए डीडीए ग्राउंड के कार्यक्रम में शामिल हुए. </p><p>इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत तीन बार ‘जय श्री राम कहकर’ की.</p><p>उन्होंने अपने भाषण में महिलाओं के सम्मान से लेकर संधाधनों की बचत के बारे में बात की.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-49823425?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">मोदी से बोले ट्रंप- ऐसे रिपोर्टर कहां से लाते हो</a></p><figure> <img alt="नरेंद्र मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/1524D/production/_109150668_238bab14-1884-45b3-8d15-a85c8f43e39d.jpg" height="739" width="1071" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p><em>उनके भाषण की कुछ अहम बातें</em><em>-</em></p><h3>’भारत को क्लब कल्चर की ज़रूरत नहीं'</h3><p>’भारत उत्सवों की धरती है और साल का शायद ही कोई एक दिन हो जिस दिन कोई त्योहार नहीं मनाया जाता है. उत्सव हमें जोड़ते भी हैं और मोड़ते भी हैं. उत्सव उमंग उत्साह भरते हैं और नए-नए सपने को सजाने का सामर्थ्य भी देते हैं. </p><p>उत्सव हमारे सामाजिक जीवन का प्राण तत्व भी है. इसीलिए भारत को क्लब कल्चर की ज़रूरत नहीं पड़ी. उत्सव के दौरान हमारे यहां प्रतिभा को निखारने का, प्रतिभा को सामाजिक गरिमा देने का, प्रतिभा को पुरस्कृत करने का प्रयास चलता है. </p><p>उत्सव के साथ विभिन्न प्रकार की कला जुड़ी है. इसलिए भारतीय परंपरा रोबोट पैदा नहीं होते हैं, जीते-जागते इंसान पैदा होते हैं.'</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49792202?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">रॉक कंसर्ट सरीखा आयोजन, मोदी-ट्रंप दोनों की बल्ले-बल्ले</a></p><figure> <img alt="नरेंद्र मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/0087/production/_109153100_fde5f6c2-44a0-4f4e-97a2-bb3cbd6d2d61.jpg" height="745" width="1118" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>’महिलाओं को सम्मानित करें, वही लक्ष्मी पूजन होगा'</h3><p>’मां की उपासन शक्ति की साधना करने वाला देश हर मां और बेटी का सम्मान, गौरव और गरिमा की रक्षा करे, यह संकल्प लेना हमारी ज़िम्मेदारी बनती है. </p><p>उन्होंने कहा कि दिवाली पर लक्ष्मी का पूजन करते हैं, हमारे मन में सपना होता है. </p><p>जबकि हर घर, मोहल्ले, गांव और शहर में भी बेटी के रूप में लक्ष्मी होती है तो हम ऐसा क्यों न करें कि जिन बेटियों ने जो हासिल किया है जो हमें प्रेरणा दे सकती हैं. उन्हें सामूहिक कार्यक्रम कर सम्मानित करें, वही हमारा लक्ष्मी पूजन होना चाहिए.'</p><h1>देश में महिलाओं का हाल</h1><p>भारत में आज भी महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार की घटनाएं बड़े पैमाने पर होती हैं. </p><p>14 फरवरी 2017 को प्रकाशित हिन्दुस्तान टाइम्स के एक समाचार के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में ही हर चार घंटे में एक महिला के साथ बलात्कार की घटना होती है.</p><p>दिल्ली पुलिस की वार्षिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी. अपराध की घटनाएं लगातार तीसरे साल बढ़ी थी. साल 2016 में दर्ज हर चार में से तीन केस दिल्ली पुलिस नहीं सुलझा पाई थी.</p><p>वहीं 20 अप्रैल 2018 को बीबीसी पर प्रसारित एक खबर के मुताबिक, अमर उजाला ने एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफ़ॉर्म की एक रिपोर्ट के हवाले से ख़बर दी थी कि देश के 48 सांसद और विधायकों पर महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के मामले दर्ज हैं.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49791553?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नरेंद्र मोदी और इमरान ख़ान टाइटैनिक फ़िल्म से लें सबक</a></p><figure> <img alt="नरेंद्र मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/4EA7/production/_109153102_0f3927c6-c213-4a8c-8db5-07b8541c04a8.jpg" height="730" width="1125" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p><strong>'</strong><strong>देश की संपत्ति बचाने का संकल्प लें</strong><strong>'</strong></p><p>प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम आज जब गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं तो हम यह संकल्प लें कि हम देश की भलाई के लिए एक संकल्प पूरा करके रहेंगे. </p><p>अगर मैं पानी बचाता हूं तो संकल्प है, कभी खाना खाता हूं जूठा नहीं छोड़ूंगा वह भी संकल्प, बिजली बचाना संकल्प है, देश की संपत्ति का नुकसान न हो वह भी संकल्प हो सकता है. </p><p>पीएम मोदी ने इस मौके पर भारतीय वायुसेना को भी वायुसेना दिवस की बधाइयां दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की समाप्ति भी तीन बार ‘जय श्री राम’ का नारा लगाकर की.’ </p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49758812?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर पाकिस्तान कितना सही, कितना ग़लत?</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें