22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक़ में विरोध प्रदर्शन में 60 लोगों की मौत

<figure> <img alt="इराक़ में विरोध प्रदर्शन" src="https://c.files.bbci.co.uk/14B5/production/_109110350_ab2651b3-fd9b-4aa2-88dd-1a8e94048ae0.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>इराक़ की राजधानी बगदाद में बीते चार दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं. </p><p>इन विरोध प्रदर्शनों में अभी तक कम से कम 60 लोगों के मारे जाने की ख़बर है, इसके साथ ही करीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं. </p><p>मरने […]

<figure> <img alt="इराक़ में विरोध प्रदर्शन" src="https://c.files.bbci.co.uk/14B5/production/_109110350_ab2651b3-fd9b-4aa2-88dd-1a8e94048ae0.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>इराक़ की राजधानी बगदाद में बीते चार दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं. </p><p>इन विरोध प्रदर्शनों में अभी तक कम से कम 60 लोगों के मारे जाने की ख़बर है, इसके साथ ही करीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं. </p><p>मरने वालों का यह आंकड़ा शुक्रवार को दोगुना हो गया. मरने वालों दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.</p><p>प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो देश में बढ़ती बेरोज़गारी, खराब सार्वजनिक सेवाओं और बढ़ते भ्रष्टाचार की वजह से गुस्से में हैं. </p><p>इन विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में युवा शामिल हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री उनसे झूठे वायदे कर रहे हैं.</p><p>सेना का कहना कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने बगदाद में चार लोगों को गोली मारी जिसमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. </p><figure> <img alt="विरोध प्रदर्शन" src="https://c.files.bbci.co.uk/106DA/production/_109109276_d86e5438-d08b-498c-a071-498d034cce52.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><h1>प्रधानमंत्री ने की शांति की अपील</h1><p>वहीं इराक़ के प्रधानमंत्री अदेल अब्देल महदी ने अपने प्रशासन का बचाव किया है और कहा है कि वो गरीब परिवारों की मदद करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का हल जादू की की छड़ी से नहीं हो सकता. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.</p><p>प्रधानमंत्री की इस अपील के बावजूद इराक़ में हर दिन गुजरने के साथ ये विरोधी प्रदर्शन और उग्र होते जा रहे हैं. </p><p>बगदाद सहित कई अन्य शहरों में अनिश्चितकालीन समय तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है, इसके साथ ही इंटरनेट भी ब्लॉक किया गया है. </p><p>शुक्रवार को बगदाद के तहरीर चौक तक पहुंचने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों ने गोलीबारी भी की. </p><p>इस बीच इराक़ के एक वरिष्ठ शिया नेता अयातोल्लाह अली अल सिस्तानी ने इन विरोध प्रदर्शनों पर दुख जताया है. </p><p>उनके प्रवक्ता अहमद अल सेफी ने कहा कि सरकार जनता की मांगों को पूरा करने में नाकामयाब रही है, ”प्रशासन को समझना चाहिए कि बदलाव एक बेहद ज़रूरी चीज़ है. अगर जनता बदलाव चाहती है तो सरकार को इसे सुनना होगा.”</p><figure> <img alt="विरोध प्रदर्शन" src="https://c.files.bbci.co.uk/B8BA/production/_109109274_275c1e3d-748d-4f42-a610-902048991ead.jpg" height="549" width="976" /> <footer>AFP</footer> </figure><p>संयुक्त राष्ट्र और अमरीका ने भी इराक़ में खराब होते हालात पर अपनी चिंता जाहिर की है उन्होंने सरकार से इस पर नियंत्रण रखने की अपील की है. </p><p>इसके साथ ही मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी सुरक्षाबलों से अपील की है कि वो प्रदर्शनकारियों के साथ शांति से निपटें.</p><p><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49654881?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">इराक़: कर्बला में भगदड़, 31 की मौत, कई घायल </a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48965134?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">इराक़ में पुरुष यौन उत्पीड़न के ज़्यादा शिकार होते हैं?</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें