रियाद : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने आझैर राज्य के पुनर्गठन को लेकर भारत ने जो कदम उठाया है उसका सऊदी अरब ने समर्थन किया है. बुधवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस ने भारत के कदम का समर्थन किया.
कश्मीर को लेकर इस्लामिक कार्ड खेलने वाले पाकिस्तान के लिए यह करारा झटका है. दुनिया भर में प्रमुख इस्लामिक ताकत माने जाने वाले सऊदी अरब का समर्थन हासिल करना भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत है. सूत्रों के अनुसार, सऊदी प्रिंस ने कश्मीर पर भारत के कदम को समझा है. गौरतलब है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी अमेरिकी यात्रा से पहले सऊदी अरब की यात्रा की थी और उस यात्रा के बाद अब भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने सऊदी अरब की यात्रा कर अपना पक्ष रखा है.
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में लगा है और दुनियाभर के देशों से अपने लिए समर्थन मांग रहा है. दुनियाभर के अधिकतर देशों से पाकिस्तान को निराश होकर लौटना पड़ा है. इमरान खान ने खुद सऊदी अरब जाकर कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के लिए समर्थन मांगा था, लेकिन अब अजीत डोभाल और सऊदी प्रिंस मुलाकात के बाद यह साफ हो गया है कि सऊदी अरब भी पाकिस्तान को समर्थन नहीं दे रहा.
सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत हुई. उन्होंने कहा, इस दौरान जम्मू-कश्मीर का मुद्दा भी उठा. इस पर सऊदी क्राउन प्रिंस ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में भारत की ओर से उठाये गये कदमों को समझते हैं. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के बाद दोनों देशों के संबंध और बेहतर होंगे.