संयुक्त राष्ट्रः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन के दौरान बड़ी गलती कर दी. भारत पर निशाना साधने और कश्मीर का राग अलापने में वो इतने मशगूल हो गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के राष्ट्रपति बताने लग गए. इसे लेकर ट्विटर पर उनकी काफी खिल्ली उड़ाई जा रही है.
Imran Khan refers to PM Narendra Modi as Indian president in UNGA speech
Read @ANI Story | https://t.co/U9REmkk82P pic.twitter.com/rtzxTuXQFa
— ANI Digital (@ani_digital) September 27, 2019
पाकिस्तान के कई नेताओं ने इमरान खान पर निशाना साधा. पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से यही बहस हो रही थी कि इमरान खान कहीं मुद्दों से भटक ना जाए. हर बार की तरह इस बार फजीहत ना हो जाए इसलिए कहा जा रहा था कि उनको यूएन में भाषण पढ़कर देना चाहिए क्योंकि बिना पढ़े बोले तो वो कोई बड़ी गलती कर देंगे और अपने ही देश की पोल खोल देंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही जिसका डर था.
इमरान खान का पूरा भाषण इस्लामोफोबिया और कश्मीर पर घूमता रहा. इमरान खान ने सोचा था कि संयुक्त राष्ट्र में भाषण देंगे तो दुनिया ताली पीटेगी लेकिन बोलते बोलते पाकिस्तान के कई भेद खोल गए। तीन बातें इमरान खान ने सीधे-सीधे कबूल की. एक की पाकिस्तान दुनिया को युद्ध की धमकी दे रहा है, दूसरा, इमरान की फौज कश्मीर में हिंसा की साजिश रच रही है और तीसरा, आतंकवाद की फैक्ट्री पाकिस्तान में अफगान युद्ध से चल रही है.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का कहना था कि इमरान खान के विदेशी दौरे पर बैन लगना चाहिए, क्योंकि वो वहां जा कर देश की बदनामी करवाते हैं. पीपीपी का कहना था कि इमरान जब भी विदेश जाते हैं पाकिस्तान का घाटा करके आते हैं. पीपीपी के सांसद मुस्तफा खोखकर ने दो दिन पहले कहा था, ‘अमेरिका के दौरे पर इमरान खान ने कहा सेना और आईएसआई ने अलकायदा को ट्रेनिंग दी थी। इससे पूरे पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ा. इससे पहले ईरान दौरे पर उन्होंने कहा था पाकिस्तान आतंकवादियों का देश है.