17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में अगले माह होगा ”हाउडी मोदी” सम्मेलन, घोषणा होते ही स्टेडियम की 90 फीसदी सीटें हुईं फुल

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 22 सितंबर को भारतीय अमेरिकी समुदाय के द्वारा एक सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन को ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी मुख्य वक्ता होंगे. इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए करीब 40 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. ह्यूस्टन के एक गैर […]

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 22 सितंबर को भारतीय अमेरिकी समुदाय के द्वारा एक सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन को ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी मुख्य वक्ता होंगे. इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए करीब 40 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

ह्यूस्टन के एक गैर सरकारी संगठन ‘टेक्सास इंडिया फोरम’ ने बताया कि समारोह में आने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा, लेकिन इसके लिए ‘पास’( रजिस्ट्रेशन) होना जरूरी है. अमेरिका के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले शहर के ‘एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम’ में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है.

ह्यूस्टन में पांच लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग रहते हैं. ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं, जहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं. बता दें कि सितंबर माह में पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जा रहे हैं.

‘हाउडी ‘हाऊ डू यू डू’ (आप कैसे हैं) का संक्षिप्त रूप है. दक्षिण पश्चिमी अमेरिका में आम तौर पर लोग एक दूसरे से मिलते वक्त हाल चाल जानने के लिए यही बोलते हैं. इसी कारण पीएम मोदी के कार्यक्रम को ‘हाउडी मोदी’ सम्मेलन का नाम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें