21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी अरब को हथियारों की बिक्री पर रोक लगाने के संसद के प्रयास पर ट्रंप का वीटो

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब को अरबों डॉलर के हथियारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए संसद में पेश किये गये तीन प्रस्तावों पर वीटो कर दिया. सदन के अध्यक्ष ने सऊदी अरब के असंतुष्ट पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या करने समेत भयानक उल्लंघनों की अनदेखी करने वाले इस […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब को अरबों डॉलर के हथियारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए संसद में पेश किये गये तीन प्रस्तावों पर वीटो कर दिया.

सदन के अध्यक्ष ने सऊदी अरब के असंतुष्ट पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या करने समेत भयानक उल्लंघनों की अनदेखी करने वाले इस कदम की आलोचना की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बुधवार के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ये प्रस्ताव एसजे रेज 36, 37 और 38 अमेरिका की वैश्विक प्रतिस्पर्धा को कमजोर करेगा और हमारे सहयोगियों तथा साझेदारों के साथ अहम रिश्तों को नुकसान पहुंचायेगा. सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने एक बयान में कहा, यह आश्चर्यजनक है कि राष्ट्रपति ने ना केवल सऊदी अरब की भयावह करतूतों पर आंखें मूंद लेने का फैसला किया है, जिसमें जमाल खशोगी की हत्या जैसे क्रूर अत्याचार भी शामिल है, बल्कि उससे भी एक कदम आगे जाकर उसे और अधिक हथियारों की बिक्री की अनुमति देने का फैसला किया है, जिसका इस्तेमाल वह अब दुनिया भर में और अधिक मानवाधिकारों का उल्लंघन करने में करेगा.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने शर्मनाक वीटो से द्विदलीय, द्विसदनीय कांग्रेस की राय को कुचलने का काम किया है, जो यमन में भीषण संघर्ष में उनके प्रशासन की भागीदारी को दर्शाता है, जो दुनिया की अंतरात्मा पर एक धब्बा है. पेलोसी ने कहा कि कांग्रेस निगरानी करने की अपनी जिम्मेदारी को निभाना जारी रखेगी. पेलोसी ने कहा, हम यमन में संघर्ष के शांतिपूर्ण, स्थायी राजनीतिक समाधान को आगे बढ़ाने और वहां के विनाशकारी मानवीय संकट को समाप्त करने के लिए काम करना जारी रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें