23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने दी राहत, एक लाख से अधिक जलार्पण

आस्था : श्रावणी मेला के आठवें दिन भी कांवरियों का उत्साह बरकरार, बुधवार को झमाझम बारिश बढ़ते रहे कांवरिये देवघर : श्रावणी मेला पूरी तरह से अपने परवान पर है. बुधवार को मंदिर का पट बंद होने तक मुख्य अरघा व बाह्य अरघा के माध्यम से सवा लाख कावंरियों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. बाबा […]

आस्था : श्रावणी मेला के आठवें दिन भी कांवरियों का उत्साह बरकरार, बुधवार को झमाझम बारिश बढ़ते रहे कांवरिये

देवघर : श्रावणी मेला पूरी तरह से अपने परवान पर है. बुधवार को मंदिर का पट बंद होने तक मुख्य अरघा व बाह्य अरघा के माध्यम से सवा लाख कावंरियों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. बाबा मंदिर का पट अपने निर्धारित समय पर खुलने के साथ पारंपरिक तरीके से कांचा जल पूजा व सरदारी पूजा संपन्न होते ही सुबह करीब 3:58 बजे से आम कांविरयों के लिए जलार्पण प्रारंभ हो गया. जलार्पण प्रारंभ होने के पूर्व ही कांवरियों की कतार नंदन पहाड़ तालाब तक लभगग पांच किमी पहुंच गयी थी.
कांवरियों की तादाद बढ़ने की वजह से कतार दोपहर दो बजे तक बरमसिया चौक तक बनी रही. हालांकि, बुधवार को खुशनुमा मौसम से कांवरियों को बड़ी राहत मिली. कांवरियों को सुलभ जलार्पण करने के लिये जगह जगह पर प्रतिनियुक्त पुलिस व दंडाधिकारियों के द्वारा कतारबद्ध तरीके से कांवरियों को मंदिर तक भेजने की व्यवस्था पूरी तरह से जारी है. मंदिर में पट खुलने के साथ ही एसडीएम विशाल सागर व प्रशिक्षु आइएस मंदिर से लेकर रूटलाइन तक घूमते रहे. बुधवार को करीब 3800 कांवरियाें ने शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से मंदिर के प्रशासनिक भवन के रास्ते भोले नाथ पर जलार्पण कर मंगल कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें