13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान : भीषण रेल हादसा में 14 लोगों की मौत, 79 घायल

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में गुरुवार को भीषण रेल हादसा हुआ. तेज गति से आ रही एक यात्री ट्रेन ने एक माल गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और 79 अन्य घायल हो गये. इसे भी पढ़ें : भारतीय आइटी पेशेवरों के लिए […]

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में गुरुवार को भीषण रेल हादसा हुआ. तेज गति से आ रही एक यात्री ट्रेन ने एक माल गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और 79 अन्य घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें : भारतीय आइटी पेशेवरों के लिए खुशखबरी! अमेरिकी संसद ने ग्रीन कार्ड पर लगायी गयी सीमा हटायी

रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, क्वेटा जाने वाली अकबर एक्सप्रेस ने पंजाब प्रांत के सादिकाबाद तहसील में वल्हर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मारी. मालगाड़ी रेलवे लाइन पर खड़ी थी, जब तेज गति से आ रही यात्री ट्रेन मुख्य लाइन पर चलने की बजाय गलत ट्रैक पर चलने लगी.

रहीम यार खान के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) उमर सलामत ने बताया कि मृतकों में एक महिला और आठ पुरुष शामिल हैं. घायलों में नौ महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं. दुनिया न्यूज के मुताबिक, कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और 60 अन्य घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें : चुनौतियों से जूझ रहा झारखंड बुजुर्गों का बोझ उठाने के लिए कितना तैयार!

पुलिस ने बताया कि हादसे में अकबर एक्सप्रेस का इंजन पूरी तरह नष्ट हो गया और तीन बोगियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. जियो न्यूज की खबर के अनुसार, घायलों को सादिकाबाद और रहीम यार खान के नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहां आपात स्थिति की घोषणा कर दी गयी है.

खबर में बताया गया है कि ट्रेन से एक बच्चे और एक व्यक्ति को बचाया गया. डीपीओ ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है और शवों को बाहर निकालने के लिए हाइड्रोलिक कटर्स मंगाये गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हादसे में और लोगों के मारे जाने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें : बेटी की मौत के बाद शरणार्थी मां ने अमेरिका की ‘क्रूरता’ की निंदा की

प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ट्रेन दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर दुख जताया. रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं. उन्होंने कहा कि यह मानवीय लापरवाही के कारण हुई दुर्घटना लग रही है. उन्होंने मृतक के परिवारों के लिए 15 लाख रुपये के मुआवजे और घायलों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें