31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बेटी की मौत के बाद शरणार्थी मां ने अमेरिका की ‘क्रूरता’ की निंदा की

वाशिंगटन : अमेरिका के आव्रजन अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने के बाद अपनी बेटी की मौत को लेकर ग्वाटेमाला की एक महिला ने बुधवार को देश के शरणार्थी हिरासत केंद्र की ‘क्रूरता’ की निंदा की. याजमिन जुआरेज ने कांग्रेस की सुनवाई में यह बात कही. यह सुनवाई हिरासत में लिये गये शरणार्थियों की खराब हालत को […]

वाशिंगटन : अमेरिका के आव्रजन अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने के बाद अपनी बेटी की मौत को लेकर ग्वाटेमाला की एक महिला ने बुधवार को देश के शरणार्थी हिरासत केंद्र की ‘क्रूरता’ की निंदा की. याजमिन जुआरेज ने कांग्रेस की सुनवाई में यह बात कही. यह सुनवाई हिरासत में लिये गये शरणार्थियों की खराब हालत को लेकर सामने आयी कई अनियमितताओं के बीच हो रही है.

इसे भी पढ़ें : भारतीय आइटी पेशेवरों के लिए खुशखबरी! अमेरिकी संसद ने ग्रीन कार्ड पर लगायी गयी सीमा हटायी

आंखों में आंसू लिये जुआरेज ने अमेरिका के आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग का जिक्र करते हुए सुनवाई से पहले पत्रकारों से कहा, ‘अगर आज मैं कुछ बदल सकती हूं, अगर मैं यह बताकर कुछ बदलाव ला सकती हूं कि आइसीइ के केंद्रों में क्या हो रहा है, वहां क्रूरता है… जो कि बहुत अनुचित है.’

जुआरेज ने सदन को बताया कि वह अपनी 19 महीने की बेटी मैरी के साथ पिछले साल भागकर अमेरिका आयी थी, क्योंकि उन्हें ग्वाटेमाला में अपनी जान का खतरा था. उन्होंने सीमा पार की और शरण मांगी, लेकिन उसे और मैरी को कुछ दिन तक जमा देने वाले ठंडे पिंजरे में कैद रखा गया और फिर वे आइसीइ हिरासत केंद्र पहुंचे. उस समय उनकी बेटी बीमार थी.

इसे भी पढ़ें : ईरान ने की ब्रिटिश तेल टैंकर को कब्जे में लेने की कोशिश, ब्रिटेन को दी चेतावनी

उन्होंने कहा, ‘मैंने डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों से उसकी देखरेख करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने नहीं की.’ संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाचलेट ने सोमवार को कहा था कि प्रवासियों और शरणार्थियों को अमेरिकी हिरासत केंद्रों में जिन स्थितियों में रखा जा रहा है, उन्हें देखकर वह ‘काफी स्तब्ध’ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें