वाशिंगटन : सिख कार्यकर्ताओं के एक समूह ने 2011 में धार्मिक भेदभावपूर्ण नीतियों का कथित रूप से बचाव करने के लिए डेमोक्रेट कमला हैरिस से एक ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से माफी मांगने को कहा है. भारतीय मूल की अमेरिकी कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दावेदार हैं.
इसे भी पढ़ें : रियो डी जनेरियो के बार में गोलीबारी, चार लोगों की मौत
गौरतलब है कि वर्ष 2011 के नियम के अनुसार, जेल के सुरक्षाकर्मियों को धार्मिक कारणों से भी दाढ़ी रखने की छूट नहीं मिल रही थी. हालांकि, उन्हें स्वास्थ्य कारणों से छूट मिल रही थी. एक बयान के अनुसार, इन सिख कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल रहते हुए हैरिस ने दाढ़ी नहीं रखने की इस नीति का बचाव किया था.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतिगत बदलाव के बगैर वर्ष 2011 में जिन मुकदमों का निबटारा हुआ, उन्हें लेकर अमेरिकी विधि विभाग को सिविल अधिकार मामलों की जांच शुरू करनी पड़ी. कैलिफोर्निया के सिखों की लॉबिंग की वजह से अगले साल कार्यस्थल पर ज्यादा धार्मिक छूट देने वाली नीति बनी.
इसे भी पढ़ें : डीएमजेड में आज ट्रम्प से मुलाकात करेंगे किम : दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति
याचिका से जुड़े एक वकील राजदीप सिंह जॉली ने कहा, ‘कमला हैरिस अपने प्रतिद्वंदियों को सिविल अधिकारों पर भाषण दे रही हैं, लेकिन उन्हें कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल के रूप में अमेरिकी सिखों के अधिकारों के साथ खेलने के लिए माफी मांगनी चाहिए.’
उन्होंने कहा कि हैरिस ने उस वक्त भी अमेरिकी सिखों को धार्मिक आजादी नहीं दी, जब राष्ट्रपति बराक ओबामा इस दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाने पर विचार कर रहे थे.