गूगल प्ले स्टोर पर करीब दो हजार से ज्यादा खतरनाख और फर्जी एप्स मौजूद हैं. सिडनी यूनिवर्सिटी और सीएसआईआरओ डेटा61 ने दो साल तक किये गये शोध के बाद तैयार की गयी रिपोर्ट में यह दावा किया है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, इनमें से कई एप्स को एंड्रॉयड यूजर्स धड़ल्ले से यूज कर रहे हैं.
सिडनी यूनिवर्सिटी और सीएसआईआरओ डेटा61 के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि गूगल प्ले स्टोर पर 2000 से ज्यादा खतरनाक और फर्जी एप मौजूद हैं. इन एप्स में कई प्रकार के खतरनाख मालवेयर हैं. शोधकर्ताओं ने दो साल की स्टडी के दौरान पाया कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद खतरनाख एप्स में से कई पॉपुलर गेमिंग एप्स शामिल हैं. उन्होंने गूगल एंड्रॉयड यूजर्स को इन एप्स को डाउनलोड करने से पहले सावधानी रखने के कहा है.
शोधकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में जोर देते हुए कहा कि ये फर्जी एप्स मालवेयर के साथ-साथ यूजर्स के डाटा को एक्सेस कर सकते हैं. शोधकर्ताओं ने कहा है कि इनमें से कुछ पॉपुलर गेमिंग एप्स-गेम्स टैम्पल रन, फ्री फ्लो और हिल क्लाइम्ब रेसिंग हैं, जिन्हें आमतौर पर सभी एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन पर रखते हैं. शोधकर्ताओं ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इन एप्स को सामान्य नेटवर्क में टेस्ट किया.
इस दौरान उन्होंने पाया कि कई सारे एप्स एक जैसे नाम, आइकन और टेक्स के साथ मौजूद हैं. इसके साथ ही करीब दस हजार एप्स एक जैसे कंटेंट के साथ मौजूद हैं. शोधकर्ताओं ने मल्टी-मॉडल एम्बेडिंग मशीन लर्निंग प्रोसेस की मदद से करीब 49,608 फर्जी एप्स का भी पता लगाया है. गूगल का कहना है कि कंपनी प्ले स्टोर से मालवेयर वाले एप्स को रिमूव कर रही है.