30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली मेरे टाइप की नहीं: डोनल्ड ट्रंप

<p>अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ख़ुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को एक बार फिर ख़ारिज किया है.</p><p>हाल ही में 75 साल की कॉलमिस्ट ए. जॉन कैरल ने आरोप लगाया था कि 1990 में ट्रंप ने न्यूयॉर्क के एक डिपार्टमेंट स्टोर में उनका यौन उत्पीड़न किया था. ट्रंप ने कहा कि वो ‘पूरी […]

<p>अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ख़ुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को एक बार फिर ख़ारिज किया है.</p><p>हाल ही में 75 साल की कॉलमिस्ट ए. जॉन कैरल ने आरोप लगाया था कि 1990 में ट्रंप ने न्यूयॉर्क के एक डिपार्टमेंट स्टोर में उनका यौन उत्पीड़न किया था. ट्रंप ने कहा कि वो ‘पूरी तरह झूठ बोल रही हैं.’ </p><p>ट्रंप ने कहा, &quot;मैं सम्मान के साथ अपनी बात कहना चाहता हूं. पहला, वो मेरी टाइप की नहीं है. दूसरा, जो वो कह रही हैं वैसा कभी नहीं हुआ. ठीक है?&quot;</p><p>शुक्रवार को न्यूयॉर्क मैगज़ीन के ज़रिये कैरल ने अमरीकी राष्ट्रपति पर आरोप लगाया था.</p><p>राष्ट्रपति की सफ़ाई पर सीएनएन से बात करते हुए कैरल ने कहा, &quot;अच्छा है कि मैं उनके टाइप की नहीं हूं.&quot;</p><figure> <img alt="ए जॉन कैरल" src="https://c.files.bbci.co.uk/8DCF/production/_107530363_9ba1907f-7311-4d52-9e93-fd3b80038739.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>इससे पहले कुछ इंटरव्यूज़ में कैरल कह चुकी हैं कि वह ट्रंप के ख़िलाफ़ अदालत में जाने पर भी विचार करेंगे.</p><h1>क्या हैं आरोप</h1><p>कैरल का कहना हा कि 1995 के आख़िर या 1996 की शुरुआत में मैनहैटन के बर्गडॉर्फ गुडमैन स्टोर में यह घटना हुई थी.</p><p>कैरल के मुताबिक, डोनल्ड ट्रंप ने उनसे एक दूसरी महिला के लिए अंतर्वस्त्र चुनने में मदद मांगी और मज़ाकिया लहजे में उनसे पूछा कि क्या वे उन्हें पहनकर भी दिखा सकती हैं.</p><p>कैरल का आरोप है कि ट्रायल रूम में ट्रंप उन पर झपट पड़े, उन्हें दीवार से लगाकर ख़ुद को उन पर थोप दिया.</p><p>कैरल का कहना है कि काफी संघर्ष के बाद उन्होंने ट्रंप को धक्का देकर ख़ुद से अलग किया.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>:</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-37651303?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ट्रंप: यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे हैं</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-37665574?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ट्रंप पर फिर लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोप</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-43487041?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ट्रंप से अफ़ेयर पर ‘सच’ कह रही थीं पॉर्न स्टार!</a></li> </ul><p>कैरल समेत अब तक 16 महिलाएं ट्रंप पर यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं.</p><p>न्यूयॉर्क टाईम्स की दो महिला पत्रकारों ने भी कहा था कि डोनल्ड ट्रंप ने उन्हें ग़लत तरीके से छुआ था. </p><p>पीपल्स मैगज़ीन की एक रिपोर्टर का आरोप है कि ज़बरदस्ती उनका चुंबन लिया गया, जबकि एक अन्य महिला ने कहा था कि ट्रंप ने उनके नितंबों को छुआ था.</p><p>2016 में वाशिंगटन पोस्ट ने 46 साल की क्रिस्टीना एंडरसन के हवाले से लिखा था कि डोनल्ड ट्रंप ने साल 1990 में न्यूयार्क के एक क्लब में उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया था.</p><p>41 साल की समर ज़ेरवोस ने आरोप लगाया था कि 2007 में ट्रंप ने उन्हें नौकरी के सिलसिले में मिलने बुलाकर यौन दुर्व्यवहार किया था. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें