14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नतीजे 2019: चंद्रबाबू नायडू का सफ़ाया, नवीन ने क़िला बचाया

<p>आम चुनावों के अलावा आंध्र प्रदेश और ओडीशा की विधानसभाओं के लिए भी चुनाव हुए हैं.</p><p>आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तेलगुदेशम पार्टी को बुरी हार मिलती दिख रही है.</p><p>पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी के बेटे जगनमोहन रेड्डी क पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी इकतरफ़ा जीत हासिल करती दिख रही है. </p><p>आंध्र प्रदेश में विधानसभा की कुल […]

<p>आम चुनावों के अलावा आंध्र प्रदेश और ओडीशा की विधानसभाओं के लिए भी चुनाव हुए हैं.</p><p>आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तेलगुदेशम पार्टी को बुरी हार मिलती दिख रही है.</p><p>पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी के बेटे जगनमोहन रेड्डी क पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी इकतरफ़ा जीत हासिल करती दिख रही है. </p><p>आंध्र प्रदेश में विधानसभा की कुल 175 सीटे हैं जिनमें से 152 पर वाईएसआर कांग्रेस जीत हासिल करती दिख रही है.</p><p>वहीं तेलगुदेशम के खाते में सिर्फ़ 23 सीटें ही आ रही हैं. </p><p>बीजेपी का यहां खाता नहीं खुला है जबकि अन्य दलों के खाते में दो सीटें जा रही हैं.</p><p>मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू जल्द ही अपना इस्तीफ़ा भी दे सकते हैं. नतीजों से पहले चंद्रबाबू नायडु देशभर में घूमकर विपक्ष के नेताओं से मुलाक़ात कर रहे थे.</p><p>आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू को सरकार विरोधी लहर का सामना करना पड़ा और सिर्फ़ विधानसभा ही नहीं बल्कि लोकसभा में भी उनके उम्मीदवार हवा हो गए. </p><p>जगनमोहन रेड्डी ने यहां बीते तीन सालों में ज़मीन पर काफ़ी मेहनत की है जिसका असर चुनाव परिणामों में भी दिख रहा है.</p><p>दूसरी ओर ओडिशा में नवीन पटनायक विधानसभा में अपना क़िला बचाने में कामयाब रहे हैं.</p><p>147 सीटों की विधानसभा के अभी तक कुल 146 सीटों के रुझान आए हैं.</p><p>बीजू जनता दल 114 सीटों पर आगे है और स्पष्ट बहुमत हासिल कर लेगी. </p><p>भारतीय जनता पार्टी यहां 21 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 09 सीटों पर. अन्य दलों के खाते में अभी तीन सीटें जाती दिख रही हैं.</p><p>2014 के विधानसभा चुनावों में बीजू जनता दल ने 117 सीटें हासिल की थीं.</p><p>नवीन पटनायक साल 2000 से ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें