28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका के राष्ट्रीय वेसाक उत्सव पर ईस्टर बम धमाके का असर, पांच के बजाय दो दिन ही आयोजित होगा कार्यक्रम

कोलंबो : श्रीलंका सरकार ने ईस्टर रविवार के दिन हुए बम धमाकों के बाद देश में जारी सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए पांच दिवसीय राष्ट्रीय वेसाक उत्सव को सिर्फ दो दिन मनाने का फैसला किया है. वेसाक दुनिया भर के लाखों बौद्ध अनुयायियों के लिए सबसे पवित्र दिन है. यह मई के महीने में […]

कोलंबो : श्रीलंका सरकार ने ईस्टर रविवार के दिन हुए बम धमाकों के बाद देश में जारी सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए पांच दिवसीय राष्ट्रीय वेसाक उत्सव को सिर्फ दो दिन मनाने का फैसला किया है. वेसाक दुनिया भर के लाखों बौद्ध अनुयायियों के लिए सबसे पवित्र दिन है. यह मई के महीने में पूर्ण चंद्रमा का दिन है. इस साल यह 17 से 21 मई के बीच मनाये जाने की संभावना है.

इसे भी देखें : श्रीलंका ने ईस्टर हमलों के बाद 200 मौलानाओं को देश से बाहर निकाला

दरअसल, वेसाक उत्‍सव भगवान बुद्ध के जन्‍म, ज्ञान प्राप्ति तथा महापरिनिर्वाण (जो सभी एक ही तिथि को हुआ था) के अवसर पर मनाया जाता है. श्रीलंका के शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि अधिकारियों ने हाल के भीषण बम धमाकों के लिए जिम्मेदार सभी आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है या मार गिराया है. हालांकि, चेतावनी दी है कि देश अभी भी आईएसआईएस के आतंकी हमलों के खतरे का सामना कर रहा है.

बौद्ध मामलों के मंत्री गमिनी जयविक्रम परेरा ने बताया कि पांच दिवसीय उत्सव को अब दो दिन 17 और 18 मई तक सीमित कर दिया गया है. श्रीलंका के मुख्य धर्माधिकारियों (महानायकों) ने भी लोगों से व्यापक स्तर पर समारोह आयोजित नहीं करने का अनुरोध किया है. एक साझा बयान में सभी ने कहा है कि वेसाक उत्सव के आयोजन का मूल उद्देश्य ईस्टर रविवार पर हुए आतंकी हमलों से प्रभावित श्रीलंका के लोगों की मानसिक खुशी के लिए प्रार्थना करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें