8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका ब्लास्ट : पुलिस प्रमुख निलंबित, उत्तराधिकारी घोषित; नये रक्षा सचिव नियुक्त

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने बागी पुलिस प्रमुख पुजित जयसुंदर को सोमवार को निलंबित कर दिया और उनके उत्तराधिकारी एवं रक्षा सचिव की नियुक्ति की. ये ताजा फैसले देश में हुए भयानक आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा प्रतिष्ठान में फेरबदल के तहत किये गये हैं. अधिकारियों ने कहा कि सिरिसेना ने शुक्रवार […]

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने बागी पुलिस प्रमुख पुजित जयसुंदर को सोमवार को निलंबित कर दिया और उनके उत्तराधिकारी एवं रक्षा सचिव की नियुक्ति की. ये ताजा फैसले देश में हुए भयानक आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा प्रतिष्ठान में फेरबदल के तहत किये गये हैं.

अधिकारियों ने कहा कि सिरिसेना ने शुक्रवार को कहा था कि जयसुंदर ने इस्तीफा दे दिया, लेकिन उन्होंने पत्र भेजा नहीं और वह अपने आधिकारिक आवास में बने रहे. राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, वरिष्ठ उपमहानिरीक्षक सीडी विक्रमरत्ने को कार्यवाहक पुलिस प्रमुख, जबकि पूर्व महानिरीक्षक एनके इलांगकून को रक्षा मंत्रालय में सलाहकार नियुक्त किया गया है. जयसुंदर और रक्षा मंत्रालय के सचिव हेमासिरी फर्नांडो से खुफिया नाकामी के कारण हुए विस्फोटों की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने को कहा गया था. पुलिस प्रमुख जयसुंदर ने हालांकि सिरिसेना के इस्तीफे के आह्वान पर गौर नहीं किया था. श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर तीन चर्चों और तीन आलीशान होटलों में सुनियोजित विस्फोट हुए थे.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस प्रमुख को सिर्फ संसदीय प्रक्रिया के जरिये ही हटाया जा सकता है और सिरिसेना द्वारा उन्हें निलंबित करने का फैसला इस ओर पहला कदम है. अपने पास रक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी रखने वाले सिरिसेना ने कहा कि वह सुरक्षा प्रणाली को नया रूप देना चाहते हैं और उनके आग्रह पर बृहस्पतिवार को रक्षा मंत्रालय के सचिव फर्नांडो ने इस्तीफा दे दिया था. श्रीलंका मिरर की खबर के अनुसार, विकास रणनीति एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार उपमंत्री नलिन बंडारा ने कहा कि संसद में इस सप्ताह पुलिस प्रमुख को हटाने का प्रस्ताव पेश किया जायेगा. इस बीच, पुलिस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह उसी स्थिति में इस्तीफा देंगे जब रक्षा मंत्री इस्तीफा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें