<p>श्रीलंका के पूर्वी प्रांत अंबारई में तीन धमाकों की ख़बरें आ रही हैं.</p><p>पुलिस प्रवक्ता कार्यालय का कहना है कि कुछ लोगों के समूह ने अंबारई के साइंदमरदु में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की. </p><p>पुलिस के मुताबिक़ सुरक्षा जांच में पाया गया कि एक संदिग्ध ने इमारत के अंदर बम धमाका किया है. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि क्या ये एक आत्मघाती हमला था. </p><p><a href="https://twitter.com/AzzamAmeen/status/1121786023552241665">https://twitter.com/AzzamAmeen/status/1121786023552241665</a></p><p>बीबीसी सिंहला सेवा के सहयोगी <strong>अज़्ज़ाम अमीन </strong>ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि साइंदमरदु में सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी और धमाकों की आवाज़ के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है.</p><p>पुलिस ने ये तलाशी ईस्टर रविवार को हुए धमाकों के प्रमुख साज़िशकर्ता माने जा रहे ज़हरान हाशिम के गांव कट्टाकुंडी के एक घर में ली थी. </p><p>अज़्ज़ाम अमीन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ साइंदमरदु में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने बम बनाने विस्फोटक बरामद किए. पुलिस को घर से इस्लामिक स्टेट का बैनर और पोशाक भी मिला है. </p><p>अज़्ज़ाम अमीन के अनुसार ये पोशाक इस्लामिक स्टेट द्वारा जारी की गई वीडियो में पहने लोगों के कपड़ों से मिलती-जुलती है.</p><p><a href="https://twitter.com/AzzamAmeen/status/1121784716338716674">https://twitter.com/AzzamAmeen/status/1121784716338716674</a></p><p>इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.</p><p>फ़िलहाल किसी नुक़सान की भी ख़बर नहीं है. घटना के बाद शहर में सुरक्षा इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं. पुलिस ने आज रात 10 बजे से कल सुबह 4 बजे तक के लिए पूरे श्रीलंका में कर्फ़्यू लगा दिया है. </p><p>वहीं साइंदमरदु, कलमुनई और चवलकडई में तत्काल प्रभाव से कर्फ़्यू लगा दिया गया है. </p><p><a href="https://twitter.com/AzzamAmeen/status/1121777751537508352">https://twitter.com/AzzamAmeen/status/1121777751537508352</a></p><p>श्रीलंका में ईस्टर रविवार को छह अलग-अलग चर्चों और होटलों में आत्मघाती हमले हुए थे जिसमें कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. </p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48039624?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">श्रीलंका धमाकेः ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर आया था हमलावर</a></p><p><strong>(</strong><strong>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
श्रीलंका में फिर हुए धमाके, पूरे देश में कर्फ़्यू
<p>श्रीलंका के पूर्वी प्रांत अंबारई में तीन धमाकों की ख़बरें आ रही हैं.</p><p>पुलिस प्रवक्ता कार्यालय का कहना है कि कुछ लोगों के समूह ने अंबारई के साइंदमरदु में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की. </p><p>पुलिस के मुताबिक़ सुरक्षा जांच में पाया गया कि एक संदिग्ध ने इमारत के अंदर बम धमाका किया है. हालांकि अभी ये पता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement