कोलंबो : ईस्टर पर हुए बम धमाकों में करीब 360 लोगों की मौत के बाद श्रीलंका ने गुरुवार को 39 देशों के नागरिकों को आगमन पर वीजा की सुविधा देने की अपनी योजना को गुरुवार को स्थगित कर दिया.
पर्यटन मंत्री जॉन अमारातुंगा ने एक बयान में कहा, यद्यपि 39 देशों के नागरिकों को आगमन पर वीजा देने को लेकर सभी इंतजाम कर लिये गये थे, लेकिन हमने अब फैसला किया है कि मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए इसे कुछ समय के लिए रोक दिया जाये. अमारातुंगा ने कहा, जांच में हमलों में विदेशी संपर्कों का खुलासा हुआ है और हम नहीं चाहते कि इस सुविधा का दुरुपयोग हो. आगमन पर वीजा दरअसल उस पायलट कार्यक्रम का हिस्सा है जो मई से अक्टूबर के ऑफ सीजन के दौरान देश में पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिये शुरू किया गया था.
इस बीच श्रीलंकाई अधिकारियों ने गुरुवार को सेना की मदद के लिये छापे तेज कर दिये हैं और धमाकों के सिलसिले में 16 और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा कि हमलों के सिलसिले में 139 लोगों की पहचान संदिग्धों के तौर पर हुई है.