गाजीपुर (उप्र) : केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने धमकी दी कि जो भी व्यक्ति किसी भाजपा कार्यकर्ता की तरफ उंगली उठाएगा, उसे केवल ‘‘चार घंटे’ में इसकी कीमत अदा करनी पड़ेगी. गाजीपुर सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे सिन्हा बृहस्पतिवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सैदपुर इलाके में ‘किसान पंचायत सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे.
59 वर्षीय सांसद ने कहा, ‘‘भाजपा कार्यकर्ता भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों के जरिए अर्जित आय खत्म करने के लिए तैयार हैं. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि अगर किसी भाजपा कार्यकर्ता की तरफ कोई भी अंगुली उठी तो चार घंटों में वह अंगुली सलामत नहीं रहेगी.’
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वांचल का कोई भी अपराधी गाजीपुर में नहीं घुस सकता और भाजपा के कार्यकर्ताओं को तिरछी निगाह से नहीं देख सकता. अगर उसने ऐसा करने की हिमाकत की तो उसकी आंखें नहीं रहेगी.’ केंद्रीय मंत्री माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.