प. बंगाल के कोलकाता में लोकसभा प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार माला रॉय के समर्थन में दीवार पर चीनी भाषा मंदारिन में इबारत लिखी गयी है. इसके साथ ममता बनर्जी व माला रॉय की तस्वीर भी है.
इसे लेकर लोगों में कौतूहल है. स्थानीय लोगों के अनुसार दक्षिण कोलकाता के तोपसिया इलाके में बड़ी संख्या में चीनी मूल के लोग रहते हैं. चुनावी माहौल को देखते हुए चीनी कलाकारों ने दीवारों पर ये स्लोगन लिखे हैं- ‘मो आई ली’. इसका हिंदी में मतलब है कि हम लोग आप सबको बहुत प्यार करते हैं. एक पार्षद का दावा है कि कोई इधर से गुजरता है, तो इसे देखकर एक बार जरूर रुकता है.