वॉशिंगटन : अमेरिका ने मंगलवार को चीन को चेतावनी दी कि वह ताइवान के खिलाफ ‘बल प्रयोग या जबरदस्ती’ नहीं करे. उल्लेखनीय है कि ताइवान ने कहा है कि दो चीनी लड़ाकू विमानों ने दोनों पक्षों को विभाजित करने वाली समुद्री रेखा को पार किया, जिसके बाद अमेरिका का यह बयान सामने आया है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रॉबर्ट पलाडिनो ने संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिका किसी भी पक्ष की ऐसी एकतरफा कार्रवाई का विरोध करता है, जिसका लक्ष्य यथास्थिति बदलना हो. इसमें बल प्रयोग संबंधी कार्रवाई भी शामिल है.’
उन्होंने कहा कि ‘चीन को बलप्रयोग के अपने प्रयासों को रोक देना चाहिए’ और ताइपे में ‘लोकतांत्रिक रूप से चुने गये प्रशासन के साथ वार्ता शुरू करनी चाहिए’. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि दो चीनी जे-11 लड़ाकू विमानों ने रविवार को अप्रत्याशित कदम उठाते हुए ताइवान जलडमरूमध्य में मध्य रेखा को पार किया है.