12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल के करीबी जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने की अटकलें, खंडन

लखनऊ : यूपी में कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ने की अटकलें शुक्रवार दिनभर चर्चा में रही. कहा जा रहा है कि वह शाम तक भाजपा का दामन थाम सकते हैं, लेकिन इस बीच पूरी कहानी में उनके एक ट्वीट से ट्विस्ट भी आ गया है. दोपहर करीब 12 बजे ही जितिन […]

लखनऊ : यूपी में कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ने की अटकलें शुक्रवार दिनभर चर्चा में रही. कहा जा रहा है कि वह शाम तक भाजपा का दामन थाम सकते हैं, लेकिन इस बीच पूरी कहानी में उनके एक ट्वीट से ट्विस्ट भी आ गया है. दोपहर करीब 12 बजे ही जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर अमित शाह और भाजपा की बेरोजगारी के मुद्दे पर निंदा की.

ऐसे में सवाल उठा कि भाजपा में आने वाले हैं, तो फिर पार्टी की आलोचना क्यों? कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी उनके पार्टी छोड़ने को महज अफवाह करार दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार जितिन प्रसाद पर धौरहरा की जगह लखनऊ से लड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. संभवत: इसी वजह से वह नाराज बताये जा रहे हैं.
इस बीच मीडिया से बात करते हुए जितिन प्रसाद ने सिर्फ इतना कहा कि ऐसे किसी सवाल का कुछ आधार होना चाहिए. मैं किसी काल्पनिक सवाल का जवाब क्यों दूं. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस ने शायद उन्हें आखिरी वक्त में मना
लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें