10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोकिला की याददाश्त वापस, संध्या का मिशन जारी

श्राबंती चक्रबर्ती मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए टीवी के डेली सोप्स की दौड़ में किस शो ने बाज़ी मारी और कौन सा पिछड़ गया. एक नज़र टॉप डेली सोप पर. 1. दिया और बाती हम एक बार फिर शो लोकप्रियता की दौड़ में सबसे आगे रहा. यहां कहानी अजीबोगरीब मोड़ पर आ […]

टीवी के डेली सोप्स की दौड़ में किस शो ने बाज़ी मारी और कौन सा पिछड़ गया. एक नज़र टॉप डेली सोप पर.

1. दिया और बाती हम

एक बार फिर शो लोकप्रियता की दौड़ में सबसे आगे रहा. यहां कहानी अजीबोगरीब मोड़ पर आ चुकी है, जहां आईपीएस अफ़सर संध्या राठी फिर से अपने आपको साबित करने के लिए मुहिम में जुट गई है.

(घर के आंगन से स्विटज़रलैंड तक)

अब वह इस काम में कितना कामयाब होती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. इस मिशन में पूरा राठी परिवार संध्या का साथ दे रहा है.

2. साथ निभाना साथिया

ये शो रहा दूसरे नंबर पर. कहानी में आख़िर वह वक़्त आ ही गया, जब कोकिला मोदी की याददाश्त वापस आ गई.

(‘झलक’ से दृष्टि की छुट्टी)

राधा यानी गोपी की बहन का पर्दाफ़ाश हो चुका है. मोदी परिवार अब एकजुट होकर राधा को सबक़ सिखाने के लिए तैयार है.

3. जोधा-अकबर

शो लगातार लोकप्रियता बनाए है. पिछले हफ़्ते जोधा की ख़्वाहिश अधूरी रह गई क्योंकि अकबर को अपना ताज पहनने से पहले पता चल गया कि उसमें ज़हर लगा है और जो भी उसे छुएगा, उसकी मौत हो जाएगी.

(राधा के ‘षडयंत्र’ का पर्दाफ़ाश)

टोडरमल और अकबर इसे लेकर बेहद चिंतित हैं.

4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

काफी समय बाद यह शो टॉप पांच में अपनी जगह बना पाया. हालांकि वैसे तो यह शो बहुत लोकप्रिय है, काफ़ी पुराना होने की वजह से इसकी लोकप्रियता घटती-बढ़ती रहती है.

(सनी लियोनी का नया रंग)

बहरहाल शो की पूरी टीम भारत दर्शन पर निकली हुई है और यह जानकर बेहद ख़ुश है कि केंद्रीय पात्र जेठालाल और दया कितने लोकप्रिय हैं.

5. महाभारत

यह शो जुलाई-अगस्त में ऑफ़ एयर होने वाला है. उसके पहले इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. कौरव और पांडवों के बीच युद्ध शुरू हो चुका है. आगे हम देखेंगे कि कैसे पांडव भीष्म को रोकने के लिए शिखंडी का इस्तेमाल करते हैं और भीष्म पितामह अपने हथियार त्यागते हैं.

चैनलों की रेस में स्टार प्लस रहा पहले नंबर पर, ज़ी दूसरे नंबर पर और कलर्स तीसरे नंबर पर.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटरपर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें