21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटलीः ‘सुलझा’ एक सदी पुराना मर्डर मामला

इटली में सिसली द्वीप की पुलिस का मानना है कि उन्होंने साल 1909 का बहुचर्चित माफिया मर्डर केस सुलझा लिया है. न्यूयॉर्क के पुलिस अधिकारी जोय पेट्रोसिनो जब सिसली माफिया के खिलाफ सबूत जुटा रहे थे तभी उनकी हत्या कर दी गई थी . सिसली माफिया मर्डर मामले में अब तक किसी को सजा नहीं […]

इटली में सिसली द्वीप की पुलिस का मानना है कि उन्होंने साल 1909 का बहुचर्चित माफिया मर्डर केस सुलझा लिया है.

न्यूयॉर्क के पुलिस अधिकारी जोय पेट्रोसिनो जब सिसली माफिया के खिलाफ सबूत जुटा रहे थे तभी उनकी हत्या कर दी गई थी .

सिसली माफिया मर्डर मामले में अब तक किसी को सजा नहीं हुई थी.

लगभग एक सदी बाद पुलिस अधिकारी की हत्या का राज तब खुला जब इटली के सिसली द्वीप की राजधानी पालेरमो में चल रहे जबरन वसूली रैकेट में शामिल दो गुटों के लगभग 95 संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई.

पुलिस का कहना है कि इन्हीं गिरफ्तार संदिग्धों में से एक डोमेनिको पालाजोत्तो ने बताया कि उसके पिता के अंकल ने पेट्रोसिनो की हत्या की थी.

कौन हैं 20 साल बाद गिरफ्तार ‘माफिया’?

बहुरुपिया

इटली की समाचार एजेंसी अनसा की रिपोर्ट के मुताबिक डोमेनिको पालाजोत्तो को अपने सहकर्मी से यह कहते हुए सुना गया कि "मेरे पिता के अंकल का नाम पाअलो पालाजोत्तो है, उन्होंने कैसियो फेरो के कहने पर पालेरमो के शीर्ष पुलिस अधिकारी की हत्या की थी."

फेरो सिसली के प्रमुख माफिया संगठनों में से एक ‘कोसा नोस्ट्रा’ के सरगना थे. इस संगठन की गतिविधियां अमरीका तक फैली हुई थी.

रोम से बीबीसी संवाददाता अलन जॉनस्टन ने जानकारी दी कि लेफ्टिनेंट पेट्रोसिनो की हत्या 12 मार्च, 1909 को हुई थी. तब इस चर्चित हत्याकांड ने न्यूयॉर्क को हिला कर रख दिया था.

एफबीआई के अनुसार पेट्रोसिनो 20वीं सदी के पूर्वाद्ध में संगठित अपराधों से मुठभेड़ करने वाले न्यूयॉर्क के शुरुआती जासूसों में से एक थें.

एक माफिया जिसके लिए लगा थाने में दरबार

पेट्रोसिनो एक इतालवी अप्रवासी नागरिक थे और उन्होंने जबरन वसूली करने वाले संगठन ब्लैक हैंड के खिलाफ अभियान चला ऱखा था. ब्लैक हैंड जबरन वसूली का कारोबार अमरीका के कई शहरों में सिसली और इटली के गैंगस्टरों के साथ मिलकर चलाया करता था.

लेफ्टिनेंट पेट्रोसिनो के बारे में कहा जाता है कि वे अपराधियों का पता लगाने के लिए बहुरुपिया बन जाते थे. वे जरूरत के अनुसार कभी अंधे भिखारी, कभी सफाईकर्मी, तो कभी हेल्थ इंस्पेक्टर का रूप धरते थे.

माफ़िया की 300 करोड़ रुपए की संपत्ति ज़ब्त

खुफिया मिशन

एक बार पुलिस अधिकारी जोय पेट्रोसिनो सिसली में एक खुफिया मिशन पर थे. इस मिशन के दौरान जब वे सड़क किनारे खड़े होकर किसी मुखबिर का इंतजार कर रहे थे, उन पर जानलेवा हमला किया गया.

पेट्रोसिनो पर ताबड़तोड़ तरीके से चार गोलियां चलाई गई. सड़क किनारे ट्राम का इंतजार कर रहे लोग इस घटना के गवाह थे.

आखिर क्यों हो जाता है आदमी वहशी?

ये खुलासा तब हुआ जब पुलिस रेसुत्ताना और सन लोरेंजो के पालेरमो में माफिया विरोधी अभियान के दौरान जानकारियां जुटा रही थी. .

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जोए पेट्रोसिनो मर्डर में अभी तक किसी को दोषी नहीं ठहराया गया था.

हालांकि मर्डर के बाद केसियो फेर्रो और पाअलो पलाज्जोत्तो को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अंत में सबूतों के अभाव में उन्हें रिहा कर देना पड़ा था.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें