11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रणब, भूपेन, नानाजी देशमुख को भारतरत्न

देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न की सूची में तीन नये नाम शामिल हो गये हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, समाजसेवी नानाजी देशमुख और संगीतकार/गायक भूपेन हजारिका को भारतरत्न से नवाजने की घोषणा की गयी है. प्रणब मुखर्जी जहां बंगाल से ताल्लुक रखते हैं, वहीं स्वर्गीय भूपेन हजारिका को असम की शान माना जाता है. […]

देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न की सूची में तीन नये नाम शामिल हो गये हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, समाजसेवी नानाजी देशमुख और संगीतकार/गायक भूपेन हजारिका को भारतरत्न से नवाजने की घोषणा की गयी है. प्रणब मुखर्जी जहां बंगाल से ताल्लुक रखते हैं, वहीं स्वर्गीय भूपेन हजारिका को असम की शान माना जाता है. स्वर्गीय नानाजी देशमुख की पहचान संघ के बड़े और जमीनी नेता के तौर पर रही है.

घोषित हुए वर्ष 2019 के पद्म पुरस्कार
वर्ष 2019 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है. लोक गायिका तीजन बाई , जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुलेह, व्यवसायी अनिल कुमार मणिभाई नाइक और लेखक बलवंत मोरेश्वर देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से नवाजे जायेंगे. वैज्ञानिक एस नांबी नारायण, दक्षिण के अभिनेता मोहन लाल, पर्वतारोही बछेंद्री पाल, बिहार के मधुबनी से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव समेत 14 लोगों को पद्म भूषण दिया जायेगा. क्रिकेटर गौतम गंभीर, मधुबनी पेंटिंग की शिल्प गुरु गोदावरी दत्त, सांसद कड़िया मुंडा, पर्यावरणविद् बुलु इमाम समेत 94 लोग पद्मश्री के लिए चुने गये हैं.
साइना ने जीती इंडोनेशिया मास्टर्स चैंपियनशिप
साइना नेहवाल ने फाइनल में कैरोलिना मारिन के चोट के कारण हटने से इंडोनेशिया मास्टर्स (बीडब्ल्यूएफ) खिताब जीत लिया है. साइना ने पिछला बीडब्ल्यूएफ खिताब 2017 में मलेशिया में जीता था.
सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार
केंद्र सरकार ने सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार की घोषणा की है. यह पुरस्कार हर वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर घोषित किया जायेगा. वर्ष 2019 के लिए यह पुरस्कार गाजियाबाद स्थित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की आठवीं बटालियन को दिया जायेगा.
‘ट्रेन-18’ का नाम होगा ‘वंदेभारत एक्सप्रेस’
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि देश में विकसित रेलगाड़ी ‘ट्रेन-18’ सेट का नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ होगा. यह पहले दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी. इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. ट्रेन-18 को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी ने 18 महीने में तैयार किया है. इस पर 97 करोड़ की लागत आयी है.
देश का दूसरा ट्यूलिप गार्डन
उत्तराखंड सरकार को पिथौरागढ़ जिले में ट्यूलिप गार्डन विकसित करने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गयी है. प्रस्तावित ट्यूलिप गार्डन 50 करोड़ रुपये की लागत से चंडक पर्वतीय शिखर के पास 50 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर ओएनजीसी द्वारा काॅरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत विकसित किया जायेगा. जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाद यह देश का दूसरा ट्यूलिप गार्डन होगा.
ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब 2019
नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल वर्ग का खिताब रिकॉर्ड सातवीं बार जीत लिया है. इस जीत के साथ जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के रॉय एमर्सन और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के छह बार इस खिताब को जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं 21 वर्षीय नाओमी ओसाका महिला एकल वर्ग में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतनेवाली जापान की पहली टेनिस खिलाड़ी बन गयी हैं. फ्रांस के निकोलस माहुत और पियरे-ह्यूगस की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग और ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्तोसुर और चीन की झांग शुई ने महिला युगल वर्ग का खिताब जीता. अमेरिका के राजीव राम और क्रोएशिया की बारबोरा क्रेजीकोवा की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया. एकल वर्ग का क्वॉड व्हीलचेयर खिताब ऑस्ट्रेलिया के डिलन एल्कॉट ने जीता.
जयंत कैकिनी को डीएससी साहित्य पुरस्कार
कन्नड़ लेखक जयंत कैकिनी को वर्ष 2018 का दक्षिण एशिया साहित्य का डीएससी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार ‘नो प्रेजेंट्स प्लीज’ (हॉपर्र कॉलिन्स) पुस्तक के लिए दिया गया है. इसमें मुंबई की कहानियों को संग्रहित किया गया है. इस सम्मान में उन्हें 25000 डॉलर की राशि प्रदान की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें