23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान: पेशावर में विमान पर फ़ायरिंग

पाकिस्तान में पेशावर हवाई अड्डे पर रियाद से आ रही एक उड़ान पर लैंडिंग के दौरान फ़ायरिंग में एक महिला यात्री की मौत हो गई है और कम से कम दो लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि उड़ान संख्या पीके 756 पर पेशावर हवाई अड्डे […]

पाकिस्तान में पेशावर हवाई अड्डे पर रियाद से आ रही एक उड़ान पर लैंडिंग के दौरान फ़ायरिंग में एक महिला यात्री की मौत हो गई है और कम से कम दो लोग घायल हुए हैं.

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि उड़ान संख्या पीके 756 पर पेशावर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान बाहर से फ़ायरिंग की गई.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी की वजह से एक महिला यात्री और विमान के चालक दल का एक सदस्य घायल हुआ. घायल महिला की बाद में मौत हो गई. इस विमान में 178 यात्री सवार थे.

प्रवक्ता ने कहा कि पायलट ने गोलीबारी के बावजूद बड़ी कुशलता के साथ विमान को हवाई अड्डे पर उतार लिया.

पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने ट्वीट कर इस घटना की पुष्टि की है और बताया है कि आगे इस उड़ान को सियालकोट जाना था.

सिविल एविएशन अथॉरिटी के प्रवक्ता आबिद ने बताया कि पेशावर एयरपोर्ट पर उड़ानें सामान्य रूप से बहाल हो गई हैं.

स्थानीय मीडिया का कहना है कि पेशावर हवाई अड्डे के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है और इलाक़े में हमलावरों की खोज जारी है.

इससे पहले, आठ जून की रात कराची के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दस चरमपंथियों ने हमला किया था जिसमें एयरपोर्ट सुरक्षा बल के अधिकारियों सहित कम से कम 23 लोग मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें