बिहार में छपरा ज़िले के नज़दीक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई. दुर्घटना में चार लोगों की मौत की ख़बर है जबकि दस यात्री घायल हुए हैं. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने हादसे के पीछे नक्सली साज़िश की आशंका जताई है.
यह ट्रेन दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी.
दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए छपरा जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया कि सभी दस घायलों का इलाज छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा के समय कार्रवाई करने वाली एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है.
पुलीस अधीक्षक के अनुसार घायलों में से किसी की स्थिति चिंताजनक नहीं है.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मरने वालों को दो लाख का मुआवज़ा दिया जाएगा.
सारण के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय को घटना की जानकारी दी है.
साजिश की आशंका से इनकार
स्थानीय पत्रकार मनीष शांडिल्य के अनुसार दुर्घटना बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल के गोल्डनगंज स्टेशन के पास हुई.
हालांकि घटना के पीछे नक्सली कार्रवाई की आशंका के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, " घटनास्थल पर ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे यह शक जाए कि घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है."
उन्होंने कहा, "घटनास्थल पर न तो बारूद की गंध मिली है, न ही विस्फोट या किसी तरह की तोड़फोड़ के ही निशान दिखे हैं."
वैसे उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के सही कारण जाँच के बाद पता चलेंगे.
नक्सलियों ने बुधवार को सारण प्रमंडल में बंद की घोषणा कर रखी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)