मैक्सिको सिटी : मध्य मैक्सिको में ईंधन के एक पाइपलाइन में भीषण आग लगने से 80 लोग जिंदा जल गये. इसमें 20 लोगों की मौत हो गयी. 60 लोग घायल हो गये. सभी का इलाज चल रहा है.
उक्त जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन में रिसाव हो रहा था. हिडाल्गो के गवर्नर उमर फयाद ने बताया कि स्थानीय लोग लीक पाइपलाइन से तेल चुराने के लिए वहां जमा थे, तभी आग लग गयी.
कम से कम 20 लोगों की जलकर मौत हो गयी. फयाद ने स्थानीय टीवी ‘फारो’ से कहा, ‘मुझे बताया गया है कि 20 लोगों की जलकर मौत हो गयी और अन्य 54 लोगों का इलाज जारी है.’