10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में साइबर हमला, अखबारों की आपूर्ति में हुई देरी

लॉस एंजिलिस : साइबर हमले के कारण अमेरिका में कई अखबारों की प्रतियां लोगों के घरों तक देर से पहुंचीं. माना जा रहा है कि मालवेयर हमले को देश के बाहर से अंजाम दिया गया है. ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ ने शनिवार को कहा कि हमले के जरिये ट्रिब्यून पब्लिशिंग के कंप्यूटर नेटवर्क को निशाना बनाया […]

लॉस एंजिलिस : साइबर हमले के कारण अमेरिका में कई अखबारों की प्रतियां लोगों के घरों तक देर से पहुंचीं. माना जा रहा है कि मालवेयर हमले को देश के बाहर से अंजाम दिया गया है.

‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ ने शनिवार को कहा कि हमले के जरिये ट्रिब्यून पब्लिशिंग के कंप्यूटर नेटवर्क को निशाना बनाया गया. यह देश में कई अखबारों के प्रकाशन और मुद्रण से जुड़ा हुआ है. शुरुआत में लगा कि सर्वर की दिक्कतों के कारण ऐसा हुआ. गड़बड़ी आने के कारण लॉस एंजिलिस और सेन डिआगो यूनियन ट्रिब्यून अखबार के शनिवार के अंक को उपलब्ध कराने में देरी हुई. हमले से न्यू याॅर्क टाइम्स और वालस्ट्रीट जर्नल का वेस्ट कोस्ट संस्करण भी प्रभावित हुआ. इन दोनों अखबारों का प्रिंटिंग कार्य लॉस एंजिलिस टाइम्स प्रिंटिंग प्लांट में होता है. कितने उपभोक्ता इससे प्रभावित हुए, इस बारे में सटीक संख्या तो नहीं पता, लेकिन शनिवार की सुबह लॉस एंजिल्स टाइम्स के अधिकतर पाठकों को अपना अखबार देर से मिला.

हालात से अवगत एक सूत्र के हवाले से लॉस एंजिलिस टाइम्स ने कहा, हमारा मानना है कि इस हमले का मकसद आधारभूत संरचना, खासकर सर्वर को नुकसान पहुंचाना था. गृह सुरक्षा विभाग ने एक बयान में कहा, समाचार प्रठिष्ठानों को नुकसान पहुंचानेवाले संभावित साइबर हमले की खबरों से हम वाकिफ हैं और स्थिति को बेहतर तरीके से जानने के लिए काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें