17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क़र्ज़े ने फंसाया भारतीय नर्सों को इराक़ में

इराक़ के तिकरित शहर के टीचिंग अस्पताल के नए प्रबंधन ने भारतीय नर्सों को ये आश्वासन तो दिया है कि वे सुरक्षित हैं, लेकिन उन्होंने नर्सों का बक़ाया वेतन के भुगतान से इनकार किया है. इराक़ में फंसी भारतीय नर्स मरीना जोस ने बीबीसी हिंदी को बताया कि उन अधिकारियों ने ख़ुद को ‘नया प्रबंधन’ […]

इराक़ के तिकरित शहर के टीचिंग अस्पताल के नए प्रबंधन ने भारतीय नर्सों को ये आश्वासन तो दिया है कि वे सुरक्षित हैं, लेकिन उन्होंने नर्सों का बक़ाया वेतन के भुगतान से इनकार किया है.

इराक़ में फंसी भारतीय नर्स मरीना जोस ने बीबीसी हिंदी को बताया कि उन अधिकारियों ने ख़ुद को ‘नया प्रबंधन’ बताया है. मरीना जोस ने ही तिकरित में नर्सों की मुसीबतों के बारे में सबसे पहले आवाज़ उठाई थी.

उन्होंने कहा, ”नए प्रबंधन ने हमें आश्वासन दिया है कि वे आज के बाद के वेतन का भुगतान करेंगे लेकिन बक़ाये वेतन के लिए हमें पुराने प्रबंधन और भारतीय दूतावास से बात करनी होगी.’’

तिकरित के अस्पताल में फंसी 46 नर्सों को पिछले कुछ महीनों से वेतन नहीं मिला है. इराक़ में सेना के साथ संघर्ष के बीच सुन्नी चरमपंथियों के संगठन आईएसआईएस ने अस्पताल पर क़ब्ज़ा कर रखा है.

बक़ाया वेतन

अस्पताल में फंसी सभी 46 नर्सें दक्षिणी केरल की रहने वाली हैं. इनकी उम्र 24 से 40 साल के बीच है.

इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इराक़ में फंसे भारतीयों के बारे में जानकारी देने के लिए 24 घंटे काम करने वाला एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और वरिष्ठ राजनयिक सुरेश रेड्डी को इराक़ भेजा जा रहा है.

अस्पताल में काम करने वाली नर्सों के दो महीने से चार महीने तक का वेतन बक़ाया है. वेतन के रूप में उन्हें 600 अमरीकी डॉलर से लेकर 850 अमरीकी डॉलर के बीच में भुगतान किया जाता है.

बक़ाया वेतन की समस्या के कारण ये नर्सें तिकरित अस्पताल में काम करने से परहेज करने लगी हैं.

मरीना ने बताया, ”हम 14 नर्सें तुरंत भारत लौट जाना चाहती हैं. बाक़ी नर्सें इराक़ में दूसरे सुरक्षित जगहों पर काम करना चाहती हैं क्योंकि घर लौटने से पहले उन्हें अपने क़र्ज़ चुकाने हैं.’’

यह क़र्ज़ उन्होंने नौकरी खोजने वाले एजेंटों को पैसे चुकाने के लिए ले रखा है. मरीना बताती हैं, ”एजेंटों को देने के लिए ली गई क़र्ज़ की रकम डेढ लाख से दो लाख रुपए तक की है.’’

सामान्य भोजन

हालांकि नए प्रबंधन अधिकारियों ने नर्सों को जानकारी दी है कि यदि इराक़ में कहीं और नौकरी चाहिए तो इसके लिए भारतीय दूतावास से बात करनी होगी.

अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस संस्था के अधिकारियों से उन्होंने फ़ोन पर बताया है कि जो भारत लौटना चाहते हैं उन्हें इराक़ की सड़कों पर फिर से शांति बहाल होने तक का इंतज़ार करना होगा.

मंगलवार को भी नर्सों ने कोई काम नहीं किया और अस्पताल परिसर के भीतर दिन भर अपने वार्ड में बनी रहीं. वे बताती हैं, ”आज हमें सामान्य खाना दिया गया.’’

यहां तक कि अस्पताल में काम करने वाले इराक़ी कर्मचारी भी अपने-अपने घरों में बने रहें. मंगलवार को अस्पताल के केवल आपातकालीन विभाग ने काम किया.

क़र्ज़ चुकाना है

अस्पताल में फंसी दूसरी नर्स श्रुति की बहन कीर्ति ने दक्षिणी केरल के कोट्टयम से बीबीसी हिंदी को फ़ोन पर बताया, ”आज मेरी बहन ने हम सबसे बात की. उन्होंने बताया कि आज उन्हें सामान्य खाना दिया गया.’’

नर्सों ने केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी से बात की और बक़ाया वेतन के भुगतान का मुद्दा उठाया.

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, ”कुछ नर्सों का कहना है कि वे इराक़ में दूसरे सुरक्षित ठिकानों पर नौकरी करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें अपना क़र्ज़ चुकाना है.’’

पहचान छिपाए रखने के आश्वासन पर अधिकारी ने बताया, ”लेकिन हमारी पहली चिंता उनकी सुरक्षा है. हां, क़र्ज़ का मुद्दा सरकार के सामने है लेकिन अभी इस मामले में किसी तरह का कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है.’’

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें