करतारपुर : दो दिन पहले सोमवार को भारत की ओर से करतार सिंह कॉरिडोर का शिलान्यास करने के बाद बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस ऐतिहासिक कॉरिडोर की आधारशिला रखी. इस मौके पर पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, भारत की केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, हरदीप सिंह पुरी और पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे.
Pakistan PM Imran Khan, Pakistan Army Chief General Qamar Javed Bajwa, Union Ministers Harsimrat Kaur Badal, Hardeep Singh Puri and Navjot Singh Sidhu at the ground-breaking ceremony of #KartarpurCorridor in Pakistan. pic.twitter.com/x9JhFLWZ1t
— ANI (@ANI) November 28, 2018
इसे भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और कैप्टन अमरिंदर ने रखी करतारपुर साहिब गलियारा की आधारशिला
हालांकि, मीडिया की खबरों में इस बात का भी जिक्र की किया जा रहा है कि करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखे जाने को लेकर आयोजित समारोह में खालिस्तानी अलगाववादियों की भी मौजूदगी दिखी. खबरों में बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में आतंकी सरगना हाफिज सईद का सहयोगी और खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल चावला पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा के साथ खड़ा दिखायी. यहां तक कि चावला ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बाजवा से हाथ भी मिलाया. गोपाल चावला अपने भारत विरोधी रुख के वजह से जाना जाता है. इसके साथ ही उसका लश्कर-ए-तयब्बा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से भी करीबी रिश्ता है.
हालांकि, इसके पहले भारत सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान के कदम की सराहना की है. इसके साथ ही उसने यह स्पष्ट भी कर दिया है कि पाकिस्तान की ओर से जब तक आतंकवाद पर रोक नहीं लगायी जाती, तब तक उसके साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती है. बुधवार को भोपाल में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ तौर पर कहा कि आतंकवादी गतिविधियां और बातचीत एक साथ नहीं चल सकतीं.