25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में इमरान खान ने रखी करतार सिंह कॉरिडोर की आधारशिला, हरसिमरत कौर और सिद्धू समेत कई लोग मौजूद

करतारपुर : दो दिन पहले सोमवार को भारत की ओर से करतार सिंह कॉरिडोर का शिलान्यास करने के बाद बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस ऐतिहासिक कॉरिडोर की आधारशिला रखी. इस मौके पर पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, भारत की केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, हरदीप सिंह पुरी और […]

करतारपुर : दो दिन पहले सोमवार को भारत की ओर से करतार सिंह कॉरिडोर का शिलान्यास करने के बाद बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस ऐतिहासिक कॉरिडोर की आधारशिला रखी. इस मौके पर पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, भारत की केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, हरदीप सिंह पुरी और पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और कैप्टन अमरिंदर ने रखी करतारपुर साहिब गलियारा की आधारशिला

हालांकि, मीडिया की खबरों में इस बात का भी जिक्र की किया जा रहा है कि करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखे जाने को लेकर आयोजित समारोह में खालिस्तानी अलगाववादियों की भी मौजूदगी दिखी. खबरों में बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में आतंकी सरगना हाफिज सईद का सहयोगी और खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल चावला पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा के साथ खड़ा दिखायी. यहां तक कि चावला ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बाजवा से हाथ भी मिलाया. गोपाल चावला अपने भारत विरोधी रुख के वजह से जाना जाता है. इसके साथ ही उसका लश्कर-ए-तयब्बा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से भी करीबी रिश्ता है.

हालांकि, इसके पहले भारत सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान के कदम की सराहना की है. इसके साथ ही उसने यह स्पष्ट भी कर दिया है कि पाकिस्तान की ओर से जब तक आतंकवाद पर रोक नहीं लगायी जाती, तब तक उसके साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती है. बुधवार को भोपाल में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ तौर पर कहा कि आतंकवादी गतिविधियां और बातचीत एक साथ नहीं चल सकतीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें