Advertisement
कोलकाता का बीच टाउन मंदारमनी
डॉ कायनात काजी सोलो ट्रेवेलर कोलकाता के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आप कोलकाता के आसपास बिखरे प्रकृति के जादू से मिले हैं कभी! तो पहले हम चलेंगे कोलकाता फिर जायेंगे बीच पर.कोलकाता के पास बीच? हैरान रह गये न आप? जी जनाब, कोलकाता के पास बीच भी है. कोलकाता के कई […]
डॉ कायनात काजी
सोलो ट्रेवेलर
कोलकाता के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आप कोलकाता के आसपास बिखरे प्रकृति के जादू से मिले हैं कभी! तो पहले हम चलेंगे कोलकाता फिर जायेंगे बीच पर.कोलकाता के पास बीच? हैरान रह गये न आप? जी जनाब, कोलकाता के पास बीच भी है. कोलकाता के कई नाम हैं, इसे कुछ लोग देश की सांस्कृतिक राजधानी कहते हैं, तो कुछ के लिए सिटी ऑफ ज्वॉय है.
सबके पास इस जगह से प्रेम करने के अपने-अपने कारण हैं. जहां कोलकाता में सदियों पुरानी बंगाली संस्कृति आज भी अपनी जड़े जमाये हुए है, वहीं अंग्रेजों की पहली राजधानी होने के प्रमाण आज भी कई शानदार कोलोनियल इमारतों में सांस ले रहे हैं. इस शहर में रंग है, रूप है, रस है, गंध है और हैं ढेर सारी खुशियां. क्योंकि यहां खुश होने के लिए बहुत सारे पैसे नहीं चाहिए. चाहिए तो बस घूमने का जज्बा.
आप जब कोलकाता आएं, तो वैसे ही घूमें, जैसे यहां के आम बंगाली घूमा करते हैं. हुगली नदी के चौड़े पाट पर चलनेवाले स्टीमर से लेकर हाथ रिक्शा और ट्राम में सफर जरूर करें. यह धीरे चलनेवाले ट्रांसपोर्ट के माध्यम आपको शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक इतना कुछ दिखाते ले जायेंगे कि आपको बेहद लुत्फ मिल जायेगा.
वैसे तो कोलकाता घूमने के लिए तीन से चार दिन का समय चाहिए, लेकिन आप प्लानिंग करके इसे कम समय में भी देख सकते हैं. आप कोलकाता में इन जगहों को जरूर देखें. जैसे कालीघाट काली मंदिर. यह मंदिर देश के 51 शक्ति पीठों में से एक है. यह मंदिर मां काली को समर्पित है. पूरे बंगाल में यह मंदिर सुप्रसिद्ध है.
उसके बाद दक्षिणेश्वर काली मंदिर जरूर जाएं. दक्षिणेश्वर काली मंदिर गंगा के पूर्वी तट पर बना काली मां का भव्य मंदिर है. इसी के नजदीक है वेल्लूर मठ. आप बोट में बैठकर मात्र 10 रुपये खर्च कर स्वामी विवेकानंद का आश्रम, उनका निजी कमरा और समाधि भी देख सकते हैं.
कोलकाता की शान माने जानेवाले विक्टोरिया मेमोरियल को देखने शाम के समय जाएं. उसके बाद नजदीक ही सेंट पॉल्स कैथैड्रल चर्च और बिड़ला प्लेनेटेरियम जरूर देखें. विक्टोरिया मेमोरियल से थोड़ी दूरी पर है सफेद खंबों की एक और खूबसूरत संरचना प्रिंसेप घाट.
इस घाट पर आप नौका विहार का आनंद ले सकते हैं. यहीं से आगे मिलेनियम पार्क की तरफ बढ़ जाएं. मिलेनियम पार्क से शाम को विवेकानंदन सेतु और हावड़ा ब्रिज दोनों जगमगाते हुए बहुत सुंदर नजर आते हैं. और हां, यहां पर झालमुड़ी खाना न भूलें. अगले दिन राष्ट्रीय संग्रहालय देखने जाएं. यह देश का सबसे प्रतिष्ठित संग्रहालय है. इसे देखने के लिए चार घंटे का समय लगता है.
यहां से आप रबींद्रनाथ टैगौर के पुरखों का घर देखने ठाकुरबाड़ी जा सकते हैं. इसके बाद मुक्तराम बाबू स्ट्रीट पर सफेद संगमरमर से बनी शानदार इमारत मार्बल पैलेस देखने जरूर जाएं.
कोलकाता का पार्क स्ट्रीट अपने बड़े-बड़े शो रूम और रेस्टोरेंट के लिए जाना जाता है. न्यू मार्किट से आप कपड़े और खाने की वस्तुएं खरीद सकते हैं. अगर आप हैंडीक्राफ्ट और कपड़ों का शौक रखते हैं, तो गोरिया घाट जा सकते हैं. कोलकाता में आप स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड जरूर ट्राइ करें.
कोलकाता के पास ही बहुत कुछ लुभावना देखने को मिलता है. मैं बात कर रही हूं एक ऐसी जगह की, जो अपने साफ बीचों के लिए मशहूर है. कोलकाता से 171 किलोमीटर की दूरी पर एक छोटा-सा बीच टाउन है, जिसे मंदारमनी कहते हैं. मंदारमनी तक पहुंचने का रास्ता बहुत खूबसूरत है. आप जैसे-जैसे कोलकाता की हलचल को पीछे छोड़ते जाते हैं, वैसे-वैसे आपको बंगाल का कंट्रीसाइड दिखने लगता है. हरे-भरे खेत, तालाब, मछली पकड़ते बच्चे, केले के पेड़, घास-फूस की झोपड़ियां इस दृश्य को किसी पेंटिंग-सा बना देते हैं.
कोलकाता की भीड़-भाड़ से दूर एक शांत समुद्री किनारा है मंदारमनी. लोग यहां वीकेंड में शार्ट हॉलिडे मनाने आते हैं. इसलिए यहां कई छोटे-बड़े रिसॉर्ट हैं. अगर आप वाटर स्पोर्ट्स का शौक रखते हैं, तो अपना वीकेंड यहीं मनाएं. समुद्र की ताजी मछली को तेज मसालों के साथ यहां के मछुवारे आनेवाले टूरिस्ट के लिए स्वादिष्ट भोजन तैयार करते हैं.
अगर आपको सी-फूड पसंद है, तो यह जगह आपके लिए स्वर्ग है. मंदारमनी का बीच लाल केंकड़ों के लिए जाना जाता है. पानी की लहरों के साथ लाल केंकड़े तट तक आ जाते हैं और इनसानों को देख रेत में छुप जाते हैं. बच्चों को यहां खेलने में बड़ा मजा आता है.अगर आप इस सर्दी में कुछ अलग-सा हॉलिडे प्लान कर रहे हैं, तो पूर्वी तट पर बसा मंदारमनी का यह शांत किनारा आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement