19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास के निकट गोलीबारी, दो की मौत, इमरान बोले : चीन से संबंध बिगाड़ने की साजिश

कराची : पाकिस्तान में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास के निकट गोलियां चलायीं, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे पाकिस्तान और चीन के संबंधों में खटास लाने की साजिश करार दिया. उन्होंने तत्काल हमले की जांच के आदेश दे दिये. प्रधानमंत्री खान ने […]

कराची : पाकिस्तान में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास के निकट गोलियां चलायीं, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे पाकिस्तान और चीन के संबंधों में खटास लाने की साजिश करार दिया. उन्होंने तत्काल हमले की जांच के आदेश दे दिये.

प्रधानमंत्री खान ने एक बयान जारी कर कहा कि हमला करने वाले तत्वों और इसके पीछे की साजिश को शीघ्र बेनकाब किया जायेगा. उन्होंने दूतावास पर हमले को विफल करते हुए गोलीबारी में शहीद हुए पुलिसवालों की शहादत को सलाम किया. प्रधानमंत्री ने हमले को पाकिस्तान-चीन के आर्थिक और सामरिक संबंधों को बिगाड़ने की साजिश करार दिया.

कड़ी सुरक्षा वाले क्लिफ्टन इलाके में एक धमाके की भी आवाज सुनी गयी, जहां चीनी दूतावास स्थित है. उप महानिरीक्षक (डीआईजी), दक्षिण जावेद आलम ओधो ने बताया कि गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी.

‘दुनिया टीवी’ की खबर के मुताबिक, हमले में चार लोग भी घायल हुए हैं. रक्षा ठेकेदार और विश्लेषक इकराम सहगल ने बताया कि स्वचालित हथियारों से लैस बंदूकधारी पुलिसकर्मी की हत्या करने के बाद वाणिज्य दूतावास के गेट की तरफ बढ़े.

हालांकि, सुरक्षा गार्डों ने दरवाजा बंद कर दिया और चीनी अधिकारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

डॉन समाचारपत्र ने अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक आमिर अहमद शेख के हवाले से कहा, ‘हमले के वक्त पुलिस, रेंजर्स सभी ड्यूटी पर थे. हमलावर अपनी कार अंदर लेकर आये, लेकिन चीनी वाणिज्य दूतावास परिसर के भीतर प्रवेश नहीं कर सके.’

सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुई गोलीबारी के बाद पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की बड़ी टुकड़ियों की इलाके में तैनाती की गयी. शेख ने बताया कि गोलीबारी रुक गयी है और पुलिस एवं रेंजरों ने इलाके में खतरे की जांच पूरी कर ली है.

रेड जोन माने जाने वाले इस क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. खतरे का पता लगाने तक पास के स्कूलों एवं भोजनालयों को बंद रखा गया.

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने चीनी महावाणिज्य दूत से संपर्क कर उन्हें आश्वासन दिया कि स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है. सिंध के राज्यपाल इमरान इस्माइल ने पुलिस महानिरीक्षक (सिंध) से हमले के बारे में रिपोर्ट मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें