भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह सूबे में हैं. बुधवार को वे चार रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉंन्फ्रेंस किया और शिवराज सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने राम मंदिर पर भी अपनी राय रखी और कहा कि यदि राम मंदिर बनता है तो सबको खुशी होगी. हमारा यह मानना है कि एक अच्छे वातावरण में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए.
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं मंगलवार से मध्यप्रदेश में हूं और मैंने तीन रैलियों को संबोधित किया है. आज मेरी चार रैलियां हैं. कल की रैलियों को देखकर साफ लग रहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी. उन्होंने कहा कि पिछले तेरह साल से यहां शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने अपने कार्य से लोगों के बीच जगह बनायी है.
गृहमंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में कांग्रेस ने नेताओं की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके कृत्य और कथन में अंतर नजर आया. शिवराज ने यहां इस विश्वास की चुनौती को स्वीकार किया और जो भी जनता के साथ उन्होंने वादे किये उसे पूरा भी किया.
उन्होंने कहा कि मै जनता से कहना चाहूंगा कि कांग्रेस के पुराने घोषणा पत्र और उनके वादों को याद करे और उनकी तुलना करे आखिर कितना काम हुआ. राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में न तो कौशल की कमी है और न ही यहां प्राकृतिक संसाधन की कमी है. प्रदेश विकास कर रहा है और शिवराज के शासन में आगे भी विकास करेगा.

