<p>दुनियाभर के फ़ोटोग्राफरों के लिए बदलता मौसम हमेशा कुछ ना कुछ नई संभावनाएं और उम्मीदें लेकर आता है. ब्रिटेन के फ़ोटोग्राफर स्टीफन चीटली के लिए भी मौसम की यह करवट ऐसा ही मौक़ा लेकर आई.</p><p>स्टीफ़न ने लंकाशायर में समुद्र तट के पास बने ब्लैकपूल रिसॉर्ट की उस वक़्त की तस्वीर खींची है जब आंधी-तूफ़ान की वजह से आसमान में बिजली कड़क रही है. स्टीफन ने कड़कती बिजली को इतनी ख़ूबसूरती से अपने कैमरे में क़ैद किया कि उन्हें इस साल का बेस्ट वेदर फ़ोटोग्राफर का ख़िताब मिल गया.</p><p>स्टीफ़न की इस ‘इलैक्ट्रिक ब्लैकपूल’ तस्वीर ने 4000 प्रतियोगियों को मात देते हुए यह ख़िताब जीता. इस प्रतियोगिता के जजों ने कहा कि विजेता का चुनाव कर पाना उनके लिए बेहद कठिन था क्योंकि सभी तस्वीरें एक से बढ़कर एक थीं.</p><p>तस्वीर के बारे में स्टीफ़न ने बताया कि गर्मियों के दौरान जब तूफ़ान आया तो उन्हें ऐसी तस्वीर खींचने का ख्याल आया. वे इसके लिए सही वक़्त का इंतज़ार करते रहे और आखिरकार तूफ़ान के दौरान आधी रात के बाद जब बरसात हो रही थी तब आसमान में बिजली कड़कने लगी, स्टीफ़न ने उसी वक़्त की तस्वीर को कैमरे में क़ैद कर लिया.</p><p>स्टीफ़न ने बताया कि उन्होंने अपनी तस्वीर के लिए खासतौर पर ऐसी जगह चुनी जहां से ब्लैकपूल टावर भी पूरी तरह दिखाई दे.</p><p>स्टीफ़न के अलावा ओवर-17 और अंडर 16 श्रेणियों में कुछ अन्य फ़ोटोग्राफ़रों को भी इनाम दिए गए. देखिए मौसम से जुड़ी वे बेहतरीन तस्वीरें.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
मौसम का बदलता मिज़ाज और सौंदर्य
<p>दुनियाभर के फ़ोटोग्राफरों के लिए बदलता मौसम हमेशा कुछ ना कुछ नई संभावनाएं और उम्मीदें लेकर आता है. ब्रिटेन के फ़ोटोग्राफर स्टीफन चीटली के लिए भी मौसम की यह करवट ऐसा ही मौक़ा लेकर आई.</p><p>स्टीफ़न ने लंकाशायर में समुद्र तट के पास बने ब्लैकपूल रिसॉर्ट की उस वक़्त की तस्वीर खींची है जब आंधी-तूफ़ान की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement