11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP में घोषणापत्र जारी करते हुए बोले अरुण जेटली- नोटबंदी अत्यधिक नीतिपरक कदम था, ना कि राजनीतिक

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व घोषणा पत्र जारी किया जिसे उसने दृष्टिपत्र नाम दिया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह जी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई नेता मौजूद थे. घोषणा पत्र […]

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व घोषणा पत्र जारी किया जिसे उसने दृष्टिपत्र नाम दिया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह जी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई नेता मौजूद थे.

घोषणा पत्र जारी करते हुए सूबे के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने मध्‍यप्रदेश को को बीमारु से विकससिल बनाया अब हमारा प्रदेश विकसित बनेगा. यहां की जनता को रोटी कपड़ा मकान देना हमारा संकल्प है. उन्होंने किसानों से वादा करते हुए कहा कि छोटे किसानों के खातों मे अब सीधे बोनस पहुंचाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कृषक समृद्धि योजना हमने बनायी. लेकिन इस योजना से छोटे किसानों को लाभ नहीं मिल पाता, इसलिए छोटे किसान इस योजना के लाभ से वंचित ना रहें इसलिए हमने दृष्टि पत्र में तय किया कि किसानों के अनुपात के अनुसार उनके खाते में राशि डाली जाएगी.

सीएम ने कहा कि मूल्य स्थिरीकारण कोश जो पहले 500 करोड़ रुपये से आरंभ हुआ था इसे बढ़ा कर 2000 करोड़ करने का निर्णय हमने लिया, ताकि बाजार मूल्य गिरने की दशा में किसानों को लाभकारी मूल्य उन्हें मिल सके. सिंचाई का रकबा 80 लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि नर्मदा एक्सप्रेस वे, चंबल एक्सप्रेस वे और औद्योगिक कॉरीडोर विकसित करने का लक्ष्य हमने निर्धारित किया है, बिजली की क्षमता को 14000 मेगावाट तक हम ले जाएंगे, मेट्रो प्रोजेक्ट प्रस्तावित है. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए नलजल योजना है. महिलाओं के सशक्तिकरण में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस बार हमने ‘नारी शक्ति संकल्प पत्र’ प्रस्तुत किया है जिसमें में महिला सशक्तिकरण के लिए स्वसहायता समूहों, तेजसीविनी द्वारा स्वरोजगार को अभियान बनाया जाएगा.

सूबे के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हर साल 10 लाख रोजगार, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास हम करेंगे. युवा उद्यमियों को स्टार्ट अप की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. नये इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित करेंगे। व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना करने का लक्ष्य रखा है.

शिवराज सिंह ने कहा कि 2013 के संकल्प पत्र में शामिल चीजों को पूरा करने के साथ-साथ हमने कई और योजनाओं की शुरुआत की है. ऐसे ही 2018 में इस संकल्प पत्र के अलावा हम लोगों के विकास के लिए और भी नयी और जरूरी योजनाएं लाते रहेंगे. एक तरफ विकास का रोडमैप और दूसरी तरफ समाज के हर वर्ग की कल्याण की रूपरेखा पेश की है. यहां चर्चा कर दें कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. भाजपा के दृष्टिपत्र में युवाओं के लिए रोजगार, महिला सशक्तिकरण, जनकल्याण पर जोर दिया गया है.

कोई नहीं कह सकता कि बीमारू में ‘म’ मध्यप्रदेश का था:अरुण जेटली
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली नेकहा कि एक युग कांग्रेस का था 1993 से 2003 का, जब कांग्रेस गयी तो मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह कर गयी थी. लेकिन पिछले 15 सालों में शिवराज और भाजपा ने जो विकास किया, आज कोई नहीं कह सकता कि बीमारू में ‘म’ मध्यप्रदेश का था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्षसंकाल में मध्यप्रदेश में जनता के जीवनस्तर को ऊंचा ऊठाने के लिए चर्चा नहीं होती थी. कांग्रेस के जाल से बाहर निकालने का प्रयास यदि किसी राज्य ने किया तो मध्यप्रदेश ने… आज की स्थिति में 10% आर्थिक विकास अकल्पनीय है. जेटली ने कहा कि लगातार 20% कृषि विकास दर हासिल करते हुए मप्र कृषि क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन जाए यह कल्पना 2003 में नहीं की जा सकती थी. एक बीमारू राज्य को विकसित कर अन्य विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए शिवराज सिंह चौहान प्रशंसा के पात्र हैं.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मध्य प्रदेश में भाजपा का चुनाव घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि नोटबंदी अत्यधिक नीतिपरक कदम था ना कि राजनीतिक.

क्या कहा प्रदेश अध्‍यक्ष ने
मध्‍य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिपत्र का मतलब है कि आने वाला एक सुखद कल…उन्होंने कहा कि भविष्य का मध्यप्रदेश, समृद्ध एमपी कैसा होगा, आज मध्यप्रदेश की जनता के सामने दृष्टिपत्र के माध्यम से हम रखने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें