25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने अचानक उत्तर कोरिया के साथ शीर्ष स्तर की वार्ता टाली

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोपिंयो ने न्यूयॉर्क में उत्तर कोरिया के शीर्ष अधिकारी से बातचीत के कार्यक्रम को अचानक मंगलवार को एकतरफा तौर पर टाल दिया. विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नौर्ट ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राजनयिक और उत्तर कोरिया के शिष्टमंडल के बीच गुरुवार को होनेवाली वार्ता अब […]

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोपिंयो ने न्यूयॉर्क में उत्तर कोरिया के शीर्ष अधिकारी से बातचीत के कार्यक्रम को अचानक मंगलवार को एकतरफा तौर पर टाल दिया.

विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नौर्ट ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राजनयिक और उत्तर कोरिया के शिष्टमंडल के बीच गुरुवार को होनेवाली वार्ता अब बाद में होगी. उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यक्रम के हिसाब से कोई अन्य तारीख तय करेंगे. विदेश विभाग की अधिकारी ने बैठक टालने को लेकर और कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि, उत्तर कोरिया अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने के लिए लगातार मांग कर रहा है. विदेश महकमे ने एक दिन पहले ही पुष्टि की थी कि पोंपियो न्यूयॉर्क में किम योंग चोल से मुलाकात करेंगे और परमाण निस्त्रीकरण संधि की दिशा में प्रगति पर चर्चा करेंगे.

इसके अलावा वे ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच दूसरी मुलाकात कराने पर भी बातचीत करेंगे. इससे पहले दोनों नेताओं ने इस साल जून में सिंगापुर में शिखर शिखर वार्ता की थी. किम योंग चोल, किम जोंग उन के भरोसेमंद व्यक्तियों में से एक हैं. सिंगापुर में ट्रंप की किम जोंग उन के साथ अच्छी वार्ता होने के बाद भी अमेरिकी प्रशासन अंतिम समझौते पर पहुंचने तक प्योंगयांग पर दबाव बनाने पर जोर दे रहा है. उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते कहा था कि अगर अमेरिका, पाबंदियों को नहीं हटाता है तो वह परमाणु हथियार बनाने की अपनी नीति पर लौटने पर ‘गंभीरता’ से विचार कर रहा है.

वहीं, फॉक्स न्यूज से बात करते हुए पोंपियो ने कहा था कि अंतिम लक्ष्य हासिल करने तक उत्तर कोरिया को कोई आर्थिक राहत नहीं दी जायेगी. उत्तर कोरिया के शिष्टमंडल के साथ पोंपियो की बैठक टालने पर दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बैठक को टाला जाना खेदजनक है, लेकिन जोर दिया कि अत्यधिक निराशावादी व्याख्या अनावश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें