18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले फेसबुक ने ब्लॉक किये 115 अकाउंट

लंदन : फेसबुक ने कहा कि मंगलवार को अमेरिका में होनेवाले मध्यावधि चुनावों के मद्देनजर उसने 115 अकाउंट को ब्लॉक किया है. विदेशी समूहों से जुड़े होने के संदेह में समन्वित अनौपचारिक व्यवहारवाले ये अकाउंट अमेरिकी चुनाव में दखल का प्रयास कर रहे थे. सोशल मीडिया कंपनी ने बीते सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में […]

लंदन : फेसबुक ने कहा कि मंगलवार को अमेरिका में होनेवाले मध्यावधि चुनावों के मद्देनजर उसने 115 अकाउंट को ब्लॉक किया है. विदेशी समूहों से जुड़े होने के संदेह में समन्वित अनौपचारिक व्यवहारवाले ये अकाउंट अमेरिकी चुनाव में दखल का प्रयास कर रहे थे.

सोशल मीडिया कंपनी ने बीते सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि उसने फेसबुक पर 30 अकाउंट और तस्वीरें साझा करनेवाली साइट इंस्टाग्राम पर 85 अकाउंट को बंद कर दिया है और इस संबंध में विस्तार से जांच कर रही है. फेसबुक की साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख नैथानील ग्लीचर ने पोस्ट में लिखा कि अमेरिका में कानून लागू करनेवाली एजेंसी के अधिकारियों की सूचना पर कंपनी ने यह कार्रवाई की. अधिकारियों ने कंपनी को उन ऑनलाइन गतिविधि के बारे में सूचित किया जिनका पता हाल में चला था. उनका मानना था कि ये विदेशी संस्थाओं से जुड़ी हो सकती हैं. अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी ने भ्रामक, गलत सूचनाओंवाले अभियानों के खिलाफ लड़ाई के अपने प्रयास के तहत सुरक्षा बढ़ा दी है, क्योंकि रूसी समूह समेत ऑनलाइन परेशानी खड़े करनेवाले लोग मतदाताओं को बांटने और लोकतंत्र की साख घटाने की कोशिश कर रहे हैं.

अमेरिका में 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले लोगों की राय को प्रभावित करनेवाले रूसी समूहों ने इसी तरह का हथकंडा अपनाया था और इसी दुरुपयोग को रोकने के उपाय के तहत फेसबुक ने यह कदम उठाया है. पिछले महीने कंपनी ने ऐसे 82 पेज, अकाउंट और ग्रुप को हटा दिया जो ईरान से जुड़े थे और इनका इरादा अमेरिका में सामाजिक संघर्ष को भड़काना था. ब्रिटेन में फेसबुक ने अगस्त में कहीं अधिक व्यापक कार्रवाई की थी और रूस एवं ईरान से संबद्ध ऐसे 652 पेज, ग्रुप और अकाउंट को हटा दिया था. ग्लीचर ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद कंपनी विस्तार से जानकारी देगी कि कहीं ये अकाउंट रूस स्थित इंटरनेट रिसर्च एजेंसी या अन्य विदेशी संस्थाओं से तो नहीं जुड़े.

उन्होंने बताया कि ब्लॉक किये गये अकाउंट से जुड़े सभी फेसबुक पेज फ्रेंच या रूसी भाषाओं के लगते हैं. फेसबुक की इस घोषणा से कुछ ही समय पहले अमेरिका में कानून लागू करनेवाली और खुफिया एजेंसियों ने कहा था कि उन्हें चुनावी ढांचे को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन अमेरिकियों को फर्जी खबरें प्रसारित करने की रूसी कोशिशों के प्रति चौकन्ना रहना चाहिए. फेसबुक के अनुसार, इंस्टाग्राम के ब्लॉक किये गये अधिकतर अकाउंट अंग्रेजी में हैं जो अधिकतर या तो सेलीब्रिटी या राजनीतिक चर्चा पर केंद्रित थे. बहरहाल इन अकाउंट या संदिग्ध गतिविधियों के बारे कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel