11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Miracle! कार दुर्घटनाग्रस्त होने के छह दिन बाद जीवित मिली महिला

वाशिंगटन: अमेरिका की एक महिला की कार एरिजोना में एक राजमार्ग से नीचे गिरकर एक पेड़ पर अटक गयी. महिला छह दिन बाद बचाव दल को जीवित मिली. एरिजोना के लोक सुरक्षा विभाग ने एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि 12 अक्तूबर को 53 वर्षीय महिला राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के निकट विकेनबर्ग से गुजर रही […]

वाशिंगटन: अमेरिका की एक महिला की कार एरिजोना में एक राजमार्ग से नीचे गिरकर एक पेड़ पर अटक गयी. महिला छह दिन बाद बचाव दल को जीवित मिली.

एरिजोना के लोक सुरक्षा विभाग ने एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि 12 अक्तूबर को 53 वर्षीय महिला राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के निकट विकेनबर्ग से गुजर रही थी. गाड़ी से उसका नियंत्रण खो गया, जिसके बाद गाड़ी नीचे जा गिरी.

राज्य की पुलिस ने बताया कि महिला की गाड़ी राजमार्ग की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फुट नीचे गिरकर एक पेड़ पर अटक गयी. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना का कोई चश्मदीद नहीं था और महिला को खोजने में प्रशासन को छह दिन लग गये.

बयान में बताया गया है कि 18 अक्तूबर को एरिजोना राजमार्ग प्रबंधक दल ने राजमार्ग की रेलिंग टूटी हुई और गाड़ी को नीचे पेड़ पर अटकी देखा. इसके बाद प्रबंधक दल और पुलिस कार तक तो पहुंचे, लेकिन कार में उन्हें कोई नहीं मिला. फिर उन्होंने वह रास्ता खोजा, जहां से महिला नीचे उतरी थी.

बयान में बताया गया है कि 457 मीटर लंबे रास्ते पर चलते हुए बचावकर्मियों को महिला मिली, जिसे गंभीर चोटें आयी थी.

महिला ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों तक अपनी गाड़ी में रही और उसके बाद किसी तरह बाहर आकर इस उम्मीद में रेल रोड ट्रैक की ओर जाने लगी कि कोई न कोई उसे खोज निकालेगा. लेकिन, वह इतनी कमजोर हो गयी थी कि वह रेल ट्रैक तक नहीं पहुंच पायी. महिला को हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें