17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर पर इमरान की टिप्पणी, भारत का करारा जबाव : पहले आतंकवादी गतिविधियां रोके पाकिस्तान

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा सोमवार को कश्मीर मुद्दे पर एक ट्वीट करते हुए आरोप लगायागया किभारत निर्दोष कश्मीरियों की हत्या कर रहा है. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा सोमवार को की गयीं टिप्पणियां खेदजनक हैं. भारत के आंतरिक मामलों पर […]

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा सोमवार को कश्मीर मुद्दे पर एक ट्वीट करते हुए आरोप लगायागया किभारत निर्दोष कश्मीरियों की हत्या कर रहा है. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा सोमवार को की गयीं टिप्पणियां खेदजनक हैं. भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने के बजाय पाकिस्तानी नेतृत्व को अपने मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तान भारत और उसके पड़ोसियों के खिलाफ आतंकवादियों और आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करना बंद करे और उन्हें गौरवान्वित करने के बजाय आतंकवाद और आतंकवादी बुनियादी ढांचे के सभी प्रकार के खिलाफ विश्वसनीय कार्रवाई करके इस क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा करे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि भारत को कश्मीर मुद्दे को बातचीत के जरिये सुलझाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए. खान की यह टिप्पणी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ स्थल पर हुए एक विस्फोट में छह नागरिकों के मारे जाने के एक दिन बाद आयी है. खान ने ट्वीट किया, भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा बेगुनाह कश्मीरियों की हत्या के नये चक्र की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा, समय आ गया है कि भारत यह समझे कि उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव और कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुरूप कश्मीर मुद्दे को बातचीत के जरिये सुलझाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए.

एक अन्य बयान में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघनों का संज्ञान लेना चाहिए. रविवार को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये थे, जबकि वहां मुठभेड़ के बाद हुए एक विस्फोट में छह नागरिक मारे गये. यह पहली बार नहीं है कि खान कश्मीर पर बोले हैं. गत सितंबर में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की होनेवाली एक बैठक भारतीय सुरक्षाकर्मियों की पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हत्या और पाकिस्तान द्वारा एक आातंकवादी और आतंकवाद का महिमामंडन करते हुए एक डाक टिकट जारी करने का उल्लेख करते हुए भारत ने रद्द कर दी थी.

खान ने गत जुलाई के चुनाव में अपनी जीत के बाद अपने भाषण में भारत के साथ पाकिस्तान के संबंध सुधारने की अपनी इच्छा व्यक्त की थी और कहा था कि उनकी सरकार चाहेगी कि दोनों ओर से नेता बातचीत के जरिये सभी विवादों का समाधान करें जिसमें कश्मीर का मुख्य मुद्दा शामिल है. उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध पूरे क्षेत्र के लिए लाभकारी होंगे. भारत का कहना है कि पूरा जम्मू कश्मीर राज्य देश का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान ने राज्य के एक हिस्से पर अवैध कब्जा कर रखा है.

इस बीच, भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना को सख्त संदेश दिया है कि वह अपनी हरकतों से बाज आये तथा कुलमाम में घुसपैठ के दौरान मारे गये अपने लोगों के शव ले जाये. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारतीय सेना के डीजीएमओ की पाक सेना के डीजीएमओ से बात होनी है. सूत्रों के मुताबिक इसमें भी भारत की तरफ से पाकिस्तान की नापाक हरकत का मसला उठाया जायेगा. भारतीय सेना की पट्रोलिंग कर रही टुकड़ी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों के हमले के बाद सेना की तरफ से सख्त विरोध दर्ज कराया गया है. सेना सूत्रों के मुताबिक आधिकारिक रूप से भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी गयी है कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकियों को ना करने दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें