कानो (नाइजीरिया) : नाइजर सीमा के पास सैन्य शिविर पर बोको हराम जिहादियों के हमले में कम से कम सात नाइजीरियाई सैनिक मारे गए हैं. सेना ने बुधवार को ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा कि नाइजीरिया के उत्तरी-पूर्वी बोर्नो राज्य के मेतेले गांव में सोमवार को सेना और इस्लामी जिहादियों के बीच भीषण संघर्ष हुआ. सेना ने बताया कि संघर्ष में सात सैनिक मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए.
हालांकि सैन्य और मिलिशिया सूत्रों का कहना है कि घटना में मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है. बोर्नों की प्रांतीय राजधानी मैदुगुडी से सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘सात घंटे चले संघर्ष में हमने 18 सैनिकों को खोया. पहचान गुप्त रखने का अनुरोध करते हुए अधिकारी ने बताया कि हमारे सैनिक बहादुरी से लड़े और आतंकवदियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
जिहादियों के खिलाफ लड़ाई में सेना की मदद करने वाले मिलिशिया का कहना है कि मंगलवार को सैनिकों के 18 शव मोनगुनो शहर लाए गए थे. उन्होंने कहा, संघर्ष भीषण था. यह शाम करीब साढ़े चार बजे शुरू हुआ और रात साढ़े ग्यारह बजे तक चला.