बामको : माली के अशांत उत्तर-पूर्व में इस सप्ताह की शुरूआत में तुआरेग कबीले के सदस्यों के बीच हुए संघर्ष में 27 लोग मारे गये हैं. पश्चिम अफ्रीकी देश के सुरक्षा मंत्रालय ने यह खबर दी है. पहले आयी खबरों में कहा जा रहा था कि मंगलवार को हुई हिंसा में 12 लोग मारे गये हैं.
यह क्षेत्र नाइजर सीमा के नजदीक स्थित है जहां स्थानीय कबीलों और जिहादी आतंकवादियों के बीच लंबे समय से संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि तुआरेग कबीले के एक समुदाय इडोउरफने के सदस्यों के बीच संघर्ष हुआ. यह संघर्ष इनेकार इलाके में हुआ जो मेनाका शहर से 45 किलोमीटर (28 मील) की दूरी पर स्थित है.
बयान में बताया गया है, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसमें दुर्भाग्यवश 27 लोगों को जान गंवानी पड़ी और एक व्यक्ति घायल हो गया.” पुलिस की मदद से सेना क्षेत्र में हालात को संभालने और कबीले के भीतर हुई ऐसी हिंसक घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.