21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी एक्सपर्ट अब दो हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का नहीं करेंगे निरीक्षण, भारत ने प्रोग्राम किया कैंसिल

इस्लामाबाद : भारत ने जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर दो जलविद्युत परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए पाकिस्तानी विशेषज्ञों के यात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. यह फैसला आपसी संबंधों में उपजे नये तनाव और न्यूयॉर्क में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात भारत की ओर से रद्द किये जाने के बीच किया गया […]

इस्लामाबाद : भारत ने जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर दो जलविद्युत परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए पाकिस्तानी विशेषज्ञों के यात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. यह फैसला आपसी संबंधों में उपजे नये तनाव और न्यूयॉर्क में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात भारत की ओर से रद्द किये जाने के बीच किया गया है.

इसे भी पढ़ें : पाकल दुल हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के निरीक्षण के लिए भारत ने पाकिस्तानी एक्सपर्ट को दिया न्योता!

पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने एक सूत्र के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत पाकिस्तानी विशेषज्ञों के निरीक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अधिकारियों ने कहा कि इस समय जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकायों के चुनाव होने के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन संभव नहीं है.

धु जल समझौते पर पिछले महीने लाहौर में आयोजित द्विपक्षीय बातचीत में भारत ने चेनाब नदी पर 1,000 मेगावॉट की पाकल दम और 48 मेगावॉट की निचली कलनाई पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण पर पाकिस्तान की आपत्ति को खारिज करते हुए पाकिस्तानी विशेषज्ञों को इन स्थानों का दौरा करने का निमंत्रण दिया था.

खबर में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि विशेषज्ञों को अक्टूबर में दो जलविद्युत परियोजनाओं का निरीक्षण करना था, लेकिन भारत ने कुछ स्थानीय मुद्दों को कारण बताकर इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि ऐसा लग रहा है कि भारत द्वारा बातचीत रद्द करने के बाद हाल में पैदा हुए तनाव के कारण यह हुआ है. इस तरह की परिस्थितियों में अन्य मुद्दे भी प्रभावित होते हैं.

जम्मू-कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की ‘नृशंस’ हत्या और कश्मीरी आतंकी बुरहान वानी को ‘महिमामंडित’ करने के लिए डाक टिकट जारी करने के बाद भारत ने न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की प्रस्तावित बातचीत को रद्द कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें