15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीरिया में गिरा रूसी विमान, तो नाराज हुए पुतिन, इस्राइल के प्रधानमंत्री ने दुख जताया

दमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने रूस के विमान को मार गिराये जाने के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल, एक इस्राइली मिसाइल के हमले के दौरान यह विमान सीरिया की फायरिंग की चपेट में आ गया था. इस हादसे पर रूसी समकक्ष को लिखे एक पत्र में संवेदना प्रकट करते हुए […]

दमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने रूस के विमान को मार गिराये जाने के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है.

दरअसल, एक इस्राइली मिसाइल के हमले के दौरान यह विमान सीरिया की फायरिंग की चपेट में आ गया था. इस हादसे पर रूसी समकक्ष को लिखे एक पत्र में संवेदना प्रकट करते हुए सीरियाई नेता ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना इस्राइली अहंकार और दुष्टता का नतीजा है.’

गौरतलब है कि सोमवार को हुए इस हादसे में रूसी विमान में सवार सभी 15 लोग मारे गये थे. इस पत्र को आधिकारिक सना एजेंसी ने प्रकाशित किया है.

उन्होंने पत्र में कहा है, ‘हमें इस बात का पक्का यकीन है कि यह दुखद घटना न तो आपको, न ही हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने से डिगायेगा.’

गौरतलब है कि इस रूसी विमान को सीरिया की रूस निर्मित एस-200 वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया था. रूसी सेना ने इस्राइली पायलटों पर रूसी विमान का इस्तेमाल सुरक्षा कवच के रूप में करने का आरोप लगाया है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस घटना के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भविष्य में इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ चेतावनी दी है.

वहीं, नेतन्याहू ने मंगलवार को पुतिन को फोन कर शोक प्रकट किया और जांच में मॉस्को का सहयोग करने की पेशकश की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel