कानो (नाइजीरिया) : बोकोहराम के जिहादियों ने शनिवार को नाइजीरिया के पूर्वोत्तर में स्थित एक प्रांत से सैनिकों को खदेड़ने के बाद उस पर कब्जा कर लिया है.
बोकोहराम की तरफ से किया गया यह नया हमला उन दावों पर सवाल खड़े करता है, जिनके मुताबिक उन्हें इतना कमजोर कर दिया गया है कि वह जल्द ही हार मान लेंगे.
स्थानीय अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट समूह समर्थित बोकोहराम के एक गुट के वफादार माने जाने वाले कई लड़ाकों ने गुदुंबली में सैनिकों को खदेड़ दिया.
जिहादियों और सैन्य दलों के बीच झड़प के चलते कम से कम आठ असैन्य नागरिक मारेगये. वहीं, हजारों लोग प्रांत छोड़कर पड़ोसी प्रांतों में चले गये.