चंडीगढ़ : पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिलने पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और विपक्ष की आलोचनाओं का सामना कर रहे क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि जरूरत पड़ने पर वह सभी को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने गए एकमात्र भारतीय सिद्धू ने कहा, ‘‘जब कभी जवाब देना होगा, मैं दूंगा और मैं यह सभी को दूंगा…यह एक करारा जवाब होगा.”
गौरतलब है कि अमरिंदर ने सिद्धू के पाकिस्तानी थलसेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलपे पर कल अपने कैबिनेट सहकर्मी की आलोचना करते हुए कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान सेना प्रमुख के लिए सिद्धू ने जो लगाव दिखाया यह उनके (सिद्धू के) लिए गलत था, मैं इसके पक्ष में नहीं हूं…तथ्य यह है कि उन्हें समझना चाहिए कि हमारे सैनिक रोज मारे जा रहे हैं.