11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अटलजी के लिए राष्ट्रहित हमेशा सर्वोपरि रहा

मोहन गुरुस्वामी ,वरिष्ठ टिप्पणीकार अटल जी जिस दौर में प्रधानमंत्री बने, उस समय उनसे बेहतर कोई राजनीतिक शख्सियत नहीं थी. अलग-अलग विचारधाराओं के लोगों को साथ लेकर चलने की उनके अंदर एक खास कला थी. सभी लोगों को बिठाकर उनसे चर्चा करके निष्कर्ष निकालना उनकी खूबी में शुमार था. वह आम लोगों की बात को […]

मोहन गुरुस्वामी ,वरिष्ठ टिप्पणीकार

अटल जी जिस दौर में प्रधानमंत्री बने, उस समय उनसे बेहतर कोई राजनीतिक शख्सियत नहीं थी. अलग-अलग विचारधाराओं के लोगों को साथ लेकर चलने की उनके अंदर एक खास कला थी. सभी लोगों को बिठाकर उनसे चर्चा करके निष्कर्ष निकालना उनकी खूबी में शुमार था. वह आम लोगों की बात को भी बड़े ध्यान से सुनते थे. वाजपेयी जी ने कभी राष्ट्रीय महत्व के मसलों पर समझौता नहीं किया.
एक बार जब अटल जी विपक्ष में थे, तो कई विपक्षी दलों के नेता उनसे आकर संसद में अवरोध उत्पन्न करने के लिए कहा. लेकिन, उन्होंने कहा कि इससे देश का क्या भला होगा? राजनीति करने का उनका तरीका बिल्कुल अलहदा था. हम जो आज के दौर की राजनीति में देख रहे हैं, वह उस दौर में बिल्कुल भी नहीं था. उनका उद्देश्य और दृष्टिकोण बहुत व्यापक था. वह दूर की सोचते थे और उसी के मुताबिक अपनी कार्ययोजना तैयार करते थे. वह कहते रहे कि राजनीति में आये लोगों को देश ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की चर्चा के लिए उन्होंने सबको बुलाकर बात की. जब सबने कहा कि यह अच्छा विचार है, तो एक पल की भी देरी नहीं की. तुरंत दूसरे दिन उन्होंने इस योजना की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा इस योजना का प्लान तैयार कीजिए. उनसे कहा गया कि 50 हजार करोड़ का खर्च है और तैयारी चौथाई भी नहीं. लेकिन, उन्होंने फैसला कर लिया और कहा कि इसे करके रहेंगे. यह उनके अंदर निर्णय लेने का साहस ही था.

एक विपक्ष के नेता के तौर पर अटल जी के कार्यकाल और काम करने का अंदाज बेहद सराहनीय रहा. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हाराव और चंद्रशेखर के साथ भी अटल जी का तालमेल बेहतरीन था. उनके साथ रिश्ते सभी नेताओं के बहुत अच्छे रहे. आडवाणी जी कोई भी फैसला लेने में हिचकते नहीं थे, जबकि वह हर फैसले को सर्वसम्मति से लेना चाहते थे. वह दूसरे लोगों को भी परखते थे. राममंदिर मामले में वह स्पष्ट रूप में कुछ भी कहने से बचते रहे. जब बाबरी ढांचा गिराया गया, तो उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से मुझे दुख हुआ. हालांकि, उससे पहले कई बार वह कहते रहे कि जब तक यह मस्जिद खड़ी है, वह देश के लिए कलंक है. जिस तरीके से बाबरी को गिराया, उससे वह दुखी हुए थे.

वह बहुत तोल-मोल कर बोलनेवाले राजनेता थे. वह अक्सर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते थे, जिनसे लोगों को दुख न पहुंचे. देश में हाइवे बनाने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य उनके कार्यकाल में हुए. साथ ही पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य बनाने में उनका प्रयास बहुत ही सराहनीय था. वह चाहते थे कि उनके कार्यकाल में कश्मीर समस्या का समाधान हो जाये, लेकिन दुर्भाग्यवश मुशर्रफ के रवैये के चलते वह काम नहीं हो सका. वाजपेयी जी ने अपने कार्यकाल में कई सराहनीय पहलें कीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel