Advertisement
श्रावणी मेले में बाबा मंदिर में धन वर्षा, आय के मामले में सभी रिकॉर्ड फेल, शीघ्रदर्शनम का भी बना रिकॉर्ड
देवघर : श्रावणी मेले में इस वर्ष बाबा मंदिर की आय का रिकॉर्ड बन रहा है. मेले के 15 दिनों में भी बाबा मंदिर की आय पांच करोड़ के पार हो गयी है. वहीं शीघ्रदर्शनम की बात करें तो बीते साल एक माह में जितना कूपन निर्गत हुआ था, इस वर्ष 15 दिनों में भी […]
देवघर : श्रावणी मेले में इस वर्ष बाबा मंदिर की आय का रिकॉर्ड बन रहा है. मेले के 15 दिनों में भी बाबा मंदिर की आय पांच करोड़ के पार हो गयी है. वहीं शीघ्रदर्शनम की बात करें तो बीते साल एक माह में जितना कूपन निर्गत हुआ था, इस वर्ष 15 दिनों में भी उस आंकड़े को छू लिया है. इस बार मंदिर में धन की वर्षा हो रही है. श्रावणी मेले में इस वर्ष 11 अगस्त तक यानी 15 दिनों में ही 55509 शीघ्रदर्शनम कूपन की बिक्री हो चुकी है. जबकि बीते वर्ष आंकड़ा देखें तो श्रावणी मेले में पूरे माह के दौरान कुल 65664 शीघ्रदर्शनम कूपन की बिक्री हुई थी.
बाबा व माता पार्वती मंदिर से 10 लाख से अधिक आमदनी: श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथ व मां पार्वती मंदिर से भी अधिक दान मिल रहे हैं. अबतक बाबा मंदिर के चढ़ावे से 7,28,084 लाख तथा रात्रि में श्रृंगार से 17,838 हजार, जबकि मां पार्वती मंदिर से 4,46,103 लाख व रात्रि में 1,35,080 लाख की आमदनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement