इस्लामाबाद/नयीदिल्ली : 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समारोह में शामिल होने का न्यौता दे सकते हैं. 25 जुलाई को पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान खान की नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ देश में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी. ऐसे में कुछ अन्य सांसदों के समर्थन से इमरान खान देश में सरकार बनाएंगे.तहरीक-ए-इंसाफ के सूत्रों ने कहा है कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता देने पर विचार कर रही है.
तीन दिन चली लंबी मतगणना के बाद पाकिस्तान का अंतिम चुनाव परिणाम आया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ही इमरान खान को फोन कर जीत की शुभकामनाएं दी थी. पाकिस्तान के आम चुनाव प्रचार में नरेंद्र माेदी के खिलाफ आग उगलने वाले पीटीआइ अध्यक्ष इमरान खान के सुर जीत के साथ अचानक बदल गये हैं. उन्होंने आम चुनाव में नवाज शरीफ को मोदी का यार और देश का गद्दार कहा था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद अपने पहले संबोधन में उन्होंने भारत के साथ बेहतरसंबंधों की वकालत की.इमरानखान नेयहांतक कहा कि दोनों देशों के बीच शांति व वार्ता प्रक्रिया के लिए भारत एक कदम आगे बढ़ाएगा तो हम दो कदम बढ़ाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इमरान खान सेबातचीतके एक दिन पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानचुनावपरिणाम पर पहलीअधिकारिक प्रतिक्रियादीथी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहाथा किनयीसरकार सेभारत को समृद्ध वप्रगतिशील पाकिस्तान की उम्मीद है. साथ ही यहभी उम्मीद जतायी की नयी सरकार सुरक्षित व स्थिर दक्षिण एशियाकीदिशा में काम करेगी.
उल्लेखनीय है कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाया था. उनके साथ सार्क देशों के अन्य राष्ट्र प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया था. नवाज शरीफ मोदी के बुलावे पर आये भी थे.
बाद में मोदी अरब देशों की आधिकारिक यात्रा से लौटते हुए अचानक नवाज शरीफ के नतिनी की शादी में शामिल होनेपाकिस्तान चले गये थे. हालांकि इसके तुरंत बाद पठानकोट आर्मी कैंप पर पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किये गये हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते पटरी से उतर गये और वार्ता प्रक्रिया भी थम गयी. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान की नयी सरकार के कार्यकाल में दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलेगी?
इन खबरों को भी पढ़ें :