Advertisement
कांवर की रुनझुन के साथ तेज होते गये पग
देवघर : सावन की पहली सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए भक्तों का सैलाब रविवार को कांवरिया पथ पर देखने को मिला. झारखंड के प्रवेश द्वार दुम्मा पहुंचते ही बाबा के नजदीक आने की खुशी में कांवरियों में नयी ऊर्जा का संचार भी हो रहा है. रिमझिम बारिश के फुहारों के बीच […]
देवघर : सावन की पहली सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए भक्तों का सैलाब रविवार को कांवरिया पथ पर देखने को मिला. झारखंड के प्रवेश द्वार दुम्मा पहुंचते ही बाबा के नजदीक आने की खुशी में कांवरियों में नयी ऊर्जा का संचार भी हो रहा है. रिमझिम बारिश के फुहारों के बीच बोल बम के जयकारे के साथ कांवरियों के पग भी तेज होते गये.
दुम्मा स्थित प्रवेश द्वार के पास जलार्पण के लिए एक्सेस कार्ड मिलते ही सारे थकान भूलकर कांवरिये उत्साह के साथ दौड़ पड़े. सभी को सबसे पहले आकर कतार में लगने की जल्दबाजी थी. काउंटर से शाम पांच बजे से ही प्रवेश कार्ड में सोमवारी काे जलार्पण का समय दिया जाने लगा. सोमवारी की भीड़ कंट्रोल करने के लिए कांवरिया पथ स्थित टेंट सिटी के पास कांवरियों को एनाउंसमेंट कर टेंट सिटी में विश्राम करने की अपील की जा रही थी. रविवार को कांवरिया पथ में कई सेवा शिविर भी खुले, जिससे कांवरियों को राहत मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement